bhigi palko ne shyam pukara hai bhajan lyrics
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है भजन लिरिक्स
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने तेरा नाम पुकारा है,
कहाँ हो बाबा श्याम,
कहाँ हो सांवरिया,
मुझे तेरा सहारा है,
भिगी पलको ने श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने तेरा नाम पुकारा है।।
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है भजन लिरिक्स
दरबार निराला है,
बाबा दिल वाला है,
बस तुमसे मांगेगे,
तू ही देने वाला है,
जो जग से हार गए,
जो जग से हार गए,
उसे तुमने तारा है,
भिगी पलको ने श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने तेरा नाम पुकारा है।।
गिरते को उठाते हो,
हारे को जिताते हो,
भक्तो के सारे गम,
तुम पल में मिटाते हो,
मजधार में नैया है,
मजधार में नैया है,
बड़ी दूर किनारा है,
भिगी पलको ने श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने तेरा नाम पुकारा है।।
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है भजन लिरिक्स
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है भजन लिरिक्स
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने तेरा नाम पुकारा है,
कहाँ हो बाबा श्याम,
कहाँ हो सांवरिया,
मुझे तेरा सहारा है,
भिगी पलको ने श्याम पुकारा है,
भीगी पलकों ने तेरा नाम पुकारा है।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan
Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan
अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…
दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…
जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…
श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…
नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…
मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…