तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू लिरिक्स

तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू,
तु पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।

तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू लिरिक्स


जबसे मैंने बाबा,
मेरा होश संभाला है,
तबसे जाना है तू,
मेरा रखवाला है,
जिसमें खुश रहता हूँ,
वो ही एहसास है तू,

आखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।

तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू लिरिक्स


रिश्ता ये श्याम धणी,
तुमसे ही जोड़ लिया,
इक तेरे भरोसे पे,
इस जग को छोड़ दिया,
सबमे सबसे ज्यादा,
मेरा बाबा खास है तू,

आखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।


हरपल ही नाम तेरा,
मेरा रोम रोम गाये,
बिन बोले ‘सचिन’ के तू,
हर काम निपटा जाये,
मेरे दिल में धड़कता है,
बनकर हर सांस है तू,

आखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।

तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू लिरिक्स


तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू,
तु पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,

आखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।।



तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू लिरिक्स

तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू लिरिक्स tu pehli aas meri pehla vishwas hai lyrics



श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan