Categories: Khatu Shyam

तेरी कृपा में कमी नहीं है मेरा भरोसा ही डगमगाए भजन लिरिक्स

तेरी कृपा में कमी नहीं है मेरा भरोसा ही डगमगाए भजन लिरिक्स

तेरी कृपा में कमी नहीं है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।।

तेरी कृपा में कमी नहीं है मेरा भरोसा ही डगमगाए भजन लिरिक्स


दयालु तू है तेरी दया का,
बखान करना बहुत कठिन है,
है लाखों किस्से तेरे करम के,
ये छोटी वाणी ना बोल पाएं,
तेरी कृपा में कमीं नही है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।।

तेरी कृपा में कमी नहीं है मेरा भरोसा ही डगमगाए भजन लिरिक्स


है कैसा मेरा नमन ये बाबा,
मैं क्या बताऊँ तुझे पता है,
है मेरा मतलब जो सर झुका है,
तू देखकर के भी भूल जाए,
तेरी कृपा में कमीं नही है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।।


मैं भूल जाऊं तू याद रखता,
मैं गिर भी जाऊं तो थाम ले तू,
दिया है तूने जो प्रेम इतना,
शरम से आँखे ये उठ ना पाए,
तेरी कृपा में कमीं नही है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।।

तेरी कृपा में कमी नहीं है मेरा भरोसा ही डगमगाए भजन लिरिक्स


तेरी नज़र में रहे ये ‘पंकज’,
मैं जब चलूँ वो तेरे कदम हो,
भली हो चाहे बुरी हो राहें,
है तेरी मर्जी जिधर चलाए,
तेरी कृपा में कमीं नही है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।।


तेरी कृपा में कमी नहीं है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।।

तेरी कृपा में कमी नहीं है मेरा भरोसा ही डगमगाए भजन लिरिक्स



श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan

rahulsonigd

Recent Posts

अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स

अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…

1 week ago

दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स

दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…

1 week ago

जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स

जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…

1 week ago

श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स

श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…

1 week ago

नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स

नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…

1 week ago

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…

1 week ago