तेरे नाम का पुजारी आया भजन लिरिक्स

तेरे नाम का पुजारी आया,
तेरे दर का भिखारी आया,
बाबा दे दो दर्शन,
काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पूजारी आया,
आओ श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम।।

तेरे नाम का पुजारी आया भजन लिरिक्स


बिन देखे तुझे,
नींद आती नही श्याम नही,
ढोक खाए बिना,
याद जाती नही श्याम नही,
होठों पे है तेरा नाम,
रहता सुबह और शाम,
मेरे सिर पर हाथ फिरा जा,
बाबा दे दो दर्शन,
काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पूजारी आया,
आओ श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम।।


दर छोड़ तेरा,
श्याम जाऊं कहाँ मैं कहाँ,
दुख दर्द मेरा,
मैं सुनाऊँ कहाँ श्याम कहाँ,
मेरा तू ही है आधार,
तेरी महिमा अपार,
होके लीले सवारी आजा,
बाबा दे दो दर्शन,
काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पूजारी आया,
आओ श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम।।

तेरे नाम का पुजारी आया भजन लिरिक्स


तेरे चरणों से कैसे,
लिपट जाऊं श्याम मेरे श्याम,
तुम कहाँ हो छुपे,
किस दर जाऊँ श्याम मेरे श्याम,
क्यूँ हो इतने खफा,
मुझे इतना बता,
मेरे नैनो में आके समा जा,
बाबा दे दो दर्शन,
काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पूजारी आया,
आओ श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम।।


तेरे नाम का पुजारी आया,
तेरे दर का भिखारी आया,
बाबा दे दो दर्शन,
काटो सारे मेरे गम,
तेरे नाम का पूजारी आया,
आओ श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम आओ श्याम।।

तेरे नाम का पुजारी आया भजन लिरिक्स



श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan