श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है लिरिक्स

श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है,
तू ही मेरी नाव का माझी,
तू ही पतवार है,
श्याम तेरे ही भरोंसे मेरा परिवार है।।

श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है लिरिक्स


हो अगर अच्छा माझी,
नाव फिर पार होती,
किसी की बीच भवर में,
फिर न दरकार होती,
अब तो तेरे ही हवाले,
मेरा घरबार है,
श्याम तेरे ही भरोंसे मेरा परिवार है।।

श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है लिरिक्स


मैंने अब छोड़ी चिंता,
तेरा जो साथ पाया,
तुमको जब भी पुकारा,
अपने ही पास पाया,
मुझपे अहसान तेरा,
कान्हा बेशुमार है,
श्याम तेरे ही भरोंसे मेरा परिवार है।।


मुझको अपनों से बढ़कर,
सहारा तूने दिया,
जिंदगी भर जीने का,
गुजारा तुमने दिया,
कहता ‘पवन’ की तेरा,
बड़ा उपकार है,
श्याम तेरे ही भरोंसे मेरा परिवार है।।

श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है लिरिक्स


श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है,
तू ही मेरी नाव का माझी,
तू ही पतवार है,
श्याम तेरे ही भरोंसे मेरा परिवार है।।



हनुमान जी के प्रसिद्ध भजनो के लिरिक्स भी पढ़ सकते है

हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics



श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan