श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन लिरिक्स
मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा,
श्याम की किरपा,
श्याम की रहमत,
श्याम के उपकारों को,
मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा।।
श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन लिरिक्स
की टुटा हर सपना,
क्यों रूठा हर अपना,
मेरी सांसे चाहे,
कन्हैया अब थमना,
लूट लिया था मुझको मेरे,
चाहने वालों ने,
उन रिश्तों को उन सपनों को,
उन रिश्तेदारों को,
मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा।।
ख़ाक से हमको तो,
उठाया तुमने ही,
कोयले से हिरा,
बनाया तुमने ही,
आज मिली जो खुशियाँ बाबा,
तेरी मेहरबानी है,
तेरी लीला तेरे करिश्मे,
तेरे चमत्कारों को,
मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा।।
बचाया तुमने ही,
बसाया तुमने ही,
हर कदम ‘मोहित’ को,
निभाया तुमने ही,
सौंप दिया है मैंने जीवन,
अब तेरे हाथों में,
तेरे चरण में बहने वाली,
उन असुवन धारा को,
मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा।।
मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा,
श्याम की किरपा,
श्याम की रहमत,
श्याम के उपकारों को,
मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 1
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
- हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
- कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
- सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
- श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स