श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन लिरिक्स

मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा,
श्याम की किरपा,
श्याम की रहमत,
श्याम के उपकारों को,
मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा।।

श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन लिरिक्स


की टुटा हर सपना,
क्यों रूठा हर अपना,
मेरी सांसे चाहे,
कन्हैया अब थमना,
लूट लिया था मुझको मेरे,
चाहने वालों ने,
उन रिश्तों को उन सपनों को,
उन रिश्तेदारों को,

मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा।।


ख़ाक से हमको तो,
उठाया तुमने ही,
कोयले से हिरा,
बनाया तुमने ही,
आज मिली जो खुशियाँ बाबा,
तेरी मेहरबानी है,
तेरी लीला तेरे करिश्मे,
तेरे चमत्कारों को,

मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा।।


बचाया तुमने ही,
बसाया तुमने ही,
हर कदम ‘मोहित’ को,
निभाया तुमने ही,
सौंप दिया है मैंने जीवन,
अब तेरे हाथों में,
तेरे चरण में बहने वाली,
उन असुवन धारा को,

मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा।।


मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा,
श्याम की किरपा,
श्याम की रहमत,
श्याम के उपकारों को,
मैं ना भूलूंगा, मैं ना भूलूंगा।।

श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन लिरिक्स
श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन लिरिक्स shyam ke upkaro ko mein na bhulunga bhajan lyrics


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –