Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
ये संजय मित्तल जी के कुछ प्रसिद्ध भजनो की लिस्ट है (PART – 1 ”संजय मित्तल भजन लिरिक्स”) उनके और प्रसिद्ध भजनो के लिए दूसरा पोस्ट जरूर देखें (PART – 2)
PART – 2 लिरिक्स के लिए यहाँ क्लीक करें Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
बाबा श्याम पे भरोसा किए जा तू लिरिक्स | Baba shyam pe bharosa kiye ja tu lyrics
श्लोक – श्याम की सच्ची,
आस है जिसको,
श्याम पे ही विश्वास,
सच्ची निष्ठा श्याम की जिसको,
श्याम करे ना निराश।
बाबा श्याम पे भरोसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू,
मान ले पालनहारा,
वो है तेरा नहीं कुछ भी तू,
बाबा श्याम पे भरोंसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
तेरी नैया का खेवनहार है,
उसने हांथो में ले ली पतवार है,
हाय तूफानों से डरता क्यूँ,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू,
बाबा श्याम पे भरोंसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू।।
गिरिराज धरण कब रूप धरे,
इंद्र के कोप से तेरी रक्षा करे,
लीलाधारी की लीला देखे जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू,
बाबा श्याम पे भरोंसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
है वो जिसका सहारा वो डूबा नहीं,
वो लड़ता गया कभी टुटा नहीं,
वो है हारे का सहारा मान ले तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू,
बाबा श्याम पे भरोंसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू।।
बाबा श्याम पे भरोंसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू,
मान ले पालनहारा,
वो है तेरा नहीं कुछ भी तू,
बाबा श्याम पे भरोसा,
किए जा तू,
जैसे राखे वो ख़ुशी से,
जिए जा तू।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
मेरी लाज रखना तेरे द्वारे आया मैं बाबा लिरिक्स| Meri laaj rakhna tere dware aaya me baba lyrics
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
तू है दाता और मैं हूँ भिखारी,
कैसे निभेगी अपनी यारी,
बनके भिखारी आया मैं बाबा,
बनके भिखारी आया मैं बाबा,
झोली भरना,
मैरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
अपने दर पे देना ठिकाना,
बुरे करम से मुझे बचाना,
बनके सवाली आया मैं बाबा,
बनके सवाली आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना।।
हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊं,
आँख के आंसू भेंट चढ़ाऊँ,
बनवारी इन्हे मोती समझ,
बनवारी इन्हे मोती समझ,
स्वीकार करना,
मैरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
मेरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना।।
तेरे ही भरोसे बाबा मेरा परिवार था लिरिक्स | Tere he bharose baba mera pariwar tha lyrics
तेरे ही भरोसे बाबा,
मेरा परिवार था,
मेरा परिवार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा,
तेरा ही सहारा मुझको,
तेरा ही आधार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
तेरी किरपा से श्याम,
सुखी परिवार है मेरा,
मेरा जीवन है खुशहाल,
बड़ा उपकार है तेरा,
मेरा तो पालनहारा,
तू ही दातार था,
तू ही दातार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
तेरे ही भरोसें बाबा,
मेरा परिवार था,
मेरा परिवार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
हर वक्त मेरा तुमने,
कन्हैया साथ निभाया है,
जब दी आवाज तुम्हे,
तू लीले चढ़कर आया है,
पहले भी इतना तुम पर,
मेरा अधिकार था,
मेरा अधिकार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
तेरे ही भरोसें बाबा,
मेरा परिवार था,
मेरा परिवार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
मेरी अर्जी को हर बार,
श्याम तूने मंजूर किया,
बिन मांगे ही दाता,
मुझे तूने भरपूर दिया,
पहले भी ‘सोनू’ बाबा,
तेरा कर्जदार था,
तेरा कर्जदार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
तेरे ही भरोसें बाबा,
मेरा परिवार था,
मेरा परिवार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
तेरे ही भरोसे बाबा,
मेरा परिवार था,
मेरा परिवार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा,
तेरा ही सहारा मुझको,
तेरा ही आधार था,
आज भी है और,
कल भी रहेगा।।
मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता लिरिक्स | Mujhe shyam tera sahara na hota lyrics
मुझे श्याम तेरा,
सहारा ना होता,
सहारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
जीने को जीते थे,
मगर मर मर कर जीते थे,
मज़बूरी में दिन रात,
मेरे रो रो कर बीते थे,
रो रो के तुझको जो,
पुकारा ना होता,
पुकारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।
मुझें श्याम तेरा,
सहारा ना होता,
सहारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
दरबार में आकर के,
श्याम मेरा वक्त गुजर जाता है,
सुनते है तेरे दर पे,
बुरा से बुरा सुधर जाता है,
कर्मो को मेरे तुमने,
सुधारा ना होता,
सुधारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।
मुझें श्याम तेरा,
सहारा ना होता,
सहारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।
नालायक पर भी श्याम,
प्रभु किरपा बरसातें हो,
स्वारथ की दुनिया में,
तुम्ही बस प्रेम दिखाते हो,
‘संजू’ को तुमने जो,
निहारा ना होता,
निहारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।
मुझें श्याम तेरा,
सहारा ना होता,
सहारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
मुझे श्याम तेरा,
सहारा ना होता,
सहारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा,
गुजारा ना होता।।
दर्शन करने आए दर्शन करके जाएंगे लिरिक्स | Darshan karne aaye darshan karke jayenge lyrics
दर्शन करने आए,
दर्शन करके जाएंगे,
श्याम के दरबार,
से झोली भर कर जाएंगे।।
बहुत दिनों से थी अभिलाषा,
श्याम का दर्शन पाने की,
आज हुई है पूरी आशा,
श्याम से नैन मिलाने की,
आँखों आँखों में बाते,
कुछ करके जाएंगे,
श्याम के दरबार,
से झोली भर कर जाएंगे।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
फ़िकर तुम्हे है हम बच्चो की,
जो दोगे ले लेंगे हम,
जिस रस्ते की राह दिखाओ,
इस रस्ते चल देंगे हम,
चलते चलते तेरी,
जय जयकार लगाएंगे,
श्याम के दरबार,
से झोली भर कर जाएंगे।।
जब जब तेरी याद सताए,
आकर दर्शन दे देना,
हर ग्यारस पर हमको बाबा,
खाटु धाम बुला लेना,
तेरी नगरी में आकर,
हम मौज उड़ाएंगे,
श्याम के दरबार,
से झोली भर कर जाएंगे।।
श्याम तेरा परिवार बड़ा है,
तुझ पर सबका डेरा है,
‘बिन्नू’ कहता धन्य धन्य प्रभु,
बहुत बड़ा दिल तेरा है,
दूजा कोई और न जग में,
तुझसा पाएंगे,
श्याम के दरबार,
से झोली भर कर जाएंगे।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
दर्शन करने आए,
दर्शन करके जाएंगे,
श्याम के दरबार,
से झोली भर कर जाएंगे।।
रोती है तेरी याद में लिरिक्स | Roti hai teri yaad me ankhein jhuki jhuki lyrics
रोती है तेरी याद में,
आँखे झुकी झुकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी,
आती है हिचकियों से,
ये सांसे रुकी रुकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
क्या ये अजीब बात है,
तुमको खबर नहीं,
तेरे बिना ओ साँवरे,
मेरी गुजर नहीं,
लगती वीरानियों में,
आशा थकी थकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
तुम जानते हो फिर भी क्यूँ,
अनजान बन गए,
किस अजनबी के आज तुम,
मेहमान बन गए,
दर्शन बगैर दिल मेरा,
रहता दुखी दुखी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
तिरछी अदा पे दिल मेरा,
कुर्बान हो गया,
तेरी शरण में आके मैं,
इंसान हो गया,
हर वक्त तेरी याद में,
‘काशी’ रहे सुखी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
रोती है तेरी याद में,
आँखे झुकी झुकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी,
आती है हिचकियों से,
ये सांसे रुकी रुकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती लिरिक्स | Meri is jamane me hasti na hoti lyrics
मेरी इस ज़माने में,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते,
किनारे पे मेरी,
कश्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।
हम थक गए थे,
भटकते भटकते,
गिरे जा रहे थे,
संभलते संभलते,
उठने की मुझमे,
शक्ति न होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।
मेरी इस ज़माने मे,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
संकट भी आए,
हमें है डराए,
भरोसा हमारा,
हमें है जिताए,
मेरे दिल में तेरी,
भक्ति ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।
मेरी इस ज़माने मे,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।
कहने को तो है,
सबकुछ हमारा,
मगर सच है ये है,
सबकुछ तुम्हरा,
किस्मत भी इतनी,
अच्छी न होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।
मेरी इस ज़माने मे,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
कहता है ‘मोहित’,
धन्यवाद तेरा,
तुमसे ही जीवन,
आबाद मेरा,
खुशियां भी इतनी,
सस्ती न होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।
मेरी इस ज़माने मे,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।
मेरी इस ज़माने में,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते,
किनारे पे मेरी,
कश्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।
मैं गर्व से कहता हूं मेरा श्याम सालोना है लिरिक्स | Mera shyam salona hai lyrics
मैं गर्व से कहता हूं,
मेरा श्याम सालोना है,
इनके ही लिए दिल मे,
भावो को सजोना है,
मैं गर्व से कहता हूं,
मेरा श्याम सालोना है ||
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
भावो का भूखा है,
कुछ और ना भाता है,
प्रेमी के आसू से,
ये प्यास बुझाता है,
नखरे इसके न्यारे,
बड़ा नाजुक छोना है,
मैं गर्व से कहता हूं,
मेरा श्याम सालोना है ||
जब श्याम हसाता है,
मैं खुल के हस पाता,
भावो में रुलाता है,
रोने का मजा आता,
मेरा दिल इस दिलबर के,
हाथो का खिलौना है,
मैं गर्व से कहता हूं,
मेरा श्याम सालोना है ||
इसको खुश रखने की,
में कोशिश करता हूं,
ये रूठ ना जाए कही,
इस बात से डरता हूं,
बिन्नु ये ध्यान रहे,
इनको नही खोना है,
मैं गर्व से कहता हूं,
मेरा श्याम सालोना है ||
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स
मैं गर्व से कहता हूं,
मेरा श्याम सालोना है,
इनके ही लिए दिल मे,
भावो को सजोना है,
मैं गर्व से कहता हूं,
मेरा श्याम सालोना है ||
ये संजय मित्तल जी के कुछ प्रसिद्ध भजनो की लिस्ट है (PART – 1 ”संजय मित्तल भजन लिरिक्स”) उनके और प्रसिद्ध भजनो के लिए दूसरा पोस्ट जरूर देखें (PART – 2)
PART – 2 लिरिक्स के लिए यहाँ क्लीक करें संजय मित्तल भजन लिरिक्स | Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics

श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- Reshmi Sharma Bhajan Lyrics
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 1
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- Reshmi Sharma Bhajan Lyrics
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
- हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
- कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
- सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
- श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स
Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan
Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan
2 thoughts on “Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स”
Comments are closed.