Reshmi Sharma Bhajan Lyrics | रेशमी शर्मा भजन लिरिक्स

तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं भजन लिरिक्स | Tu Khatu Bulata Rahe Lyrics

तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।

दोहा – खयाल जब भी तुम्हारा,
मेरे श्याम आए,
कपकपाते हुए लब पर,
तुम्हारा नाम आए,
जब कभी जिक्र तेरा सुनकर,
आँख भर आए,
तेरी तस्वीर से लिपटकर,
मुझे आराम आए।

Reshmi Sharma Bhajan Lyrics


ओ बाबा इतनी कृपा मैं,
तेरी पाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।।


भाने लगी है तेरे,
दर की गलियां,
तुम्हारे दरश से खिले,
मन की कलियाँ,
ओ बाबा दीदार तेरा,
यूँ ही पाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहें,
और मैं आता रहूं।।


जबसे तेरी चौखट पे,
सर ये झुका है,
तब से मेरा कोई,
काम ना रुका है,
ओ बाबा सर यूँ ही,
दर पे मैं झुकाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहें,
और मैं आता रहूं।।


तू दे रहा है,
मुझे दाना पानी,
तेरा शुक्रिया ‘माधव’,
तेरी मेहरबानी,
ओ बाबा तेरा दिया ही,
बस मैं खाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहें,
और मैं आता रहूं।।

Reshmi Sharma Bhajan Lyrics | रेशमी शर्मा भजन लिरिक्स


ओ बाबा इतनी कृपा मैं,
तेरी पाता रहूं,
तू खाटू बुलाता रहें,
और मैं आता रहूं।।

तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं भजन लिरिक्स Reshmi Sharma Bhajan Lyrics
तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं भजन लिरिक्स Reshmi Sharma Bhajan Lyrics


लेलो शरण कन्हियाँ दुनिया से हम है हारे लिरिक्स | Lelo sharan kanhaiya lyrics

लेलो शरण कन्हियाँ दुनिया से हम है हारे
नहीं ठोर न ठिकाना फिरते है मारे मारे


गुजारी है ज़िंदगानी अश्को को पीते पीते
बीती जो मुझे पे बाबा किसी और पे न बीते
छोटी सी ज़िंदगी है और गम है ढेर सारे
लेलो शरण कन्हियाँ दुनिया से हम है हारे

Reshmi Sharma Bhajan Lyrics


अब तक निभाई मैंने जिनसे भी रिश्ते दारी
निकले वही कन्हियाँ सुख चैन के शिकारी
किस पे करे भरोसा देते है सब दगा रे
लेलो शरण कन्हियाँ दुनिया से हम है हारे

Reshmi Sharma Bhajan Lyrics | रेशमी शर्मा भजन लिरिक्स


माधव सुनाई करदो मुझे आस इक तुम्ही से
वाकिफ हो तुम कन्हियाँ जीवन की हर कमी से
देते है जखम सारे मिलते नहीं दवा रे
लेलो शरण कन्हियाँ दुनिया से हम है हारे

लेलो शरण कन्हियाँ दुनिया से हम है हारे लिरिक्स Reshmi Sharma Bhajan Lyrics
लेलो शरण कन्हियाँ दुनिया से हम है हारे लिरिक्स Reshmi Sharma Bhajan Lyrics


रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लिरिक्स | Roti hui ankho ko Reshmi sharma bhajan lyrics

रोती हुई आँखों को,
मेरे श्याम हसाते है,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम ही आते है,
रोती हुई आंखो को,
मेरे श्याम हसाते है।।


जिन नजरो को बाबा,
एक आँख ना भाता था,
करते थे सभी पर्दा,
जब मैं दिख जाता था,
अब वो ही गले लगकर,
अपनापन जताते है,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम ही आते है,
रोती हुई आंखो को,
मेरे श्याम हसाते है।।

Reshmi Sharma Bhajan Lyrics | रेशमी शर्मा भजन लिरिक्स


सब ने हँसता देखा,
मेरे घाव नहीं देखे,
उँचाई दिखी सबको,
मेरे पाँव नहीं देखे,
उस मंजिल को पाने में,
छाले पड़ जाते है,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम ही आते है,
रोती हुई आंखो को,
मेरे श्याम हसाते है।।


अपनों के सभी रिश्ते,
फीके पड़ जाते है,
जब शाख से पैसो के,
पत्ते झड़ जाते है,
मतलब से सभी ‘माधव’,
यहाँ रिश्ता निभाते है,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम ही आते है,
रोती हुई आंखो को,
मेरे श्याम हसाते है।।


रोती हुई आँखों को,
मेरे श्याम हसाते है,
जब कोई नहीं आता,
मेरे श्याम ही आते है,
रोती हुई आंखो को,
मेरे श्याम हसाते है।।

रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लिरिक्स Reshmi Sharma Bhajan Lyrics
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लिरिक्स Reshmi Sharma Bhajan Lyrics


वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है लिरिक्स | Vo kon hai jisne humko di pehchan hai lyrics

वो कौन है जिसने, हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो, खाटू वाला श्याम है
जिसकी रहमत से, होता हर इक क़ाम है,
मेरा श्याम है ..मेरा श्याम है..
“वो कौन है जिसने, हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो, खाटू वाला श्याम है”


हर चाहत पूरी कर दी,
दिल की आवाज़ को सुनकर
फूलों की सेज सजा दी,
राहों से काँटे चुनकर
ये किसकी कृपा से,
हर सुख हर आराम है,
मेरा श्याम है.. मेरा श्याम है..
“वो कौन है जिसने, हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो, खाटू वाला श्याम है” ll

Reshmi Sharma Bhajan Lyrics | रेशमी शर्मा भजन लिरिक्स


मुझे याद है बीते दिन वो,
जब खुशियां थी ओझल सी
हर दिन था दुख से मिलना,
हर घड़िया थी मुश्किल सी
फिर किसने आकर,
उनको दिया विराम है,
मेरा श्याम है.. मेरा श्याम है..
“वो कौन है जिसने, हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो, खाटू वाला श्याम है”


कंकर को मोती कर दे,
पत्थर में फ़ूल खिलाए
इस ज़ग में एक ही है जो,
मिट्टी में नाव चलाए
*वो कौन है जो गिरते को,
लेता थाम है,
मेरा श्याम है.. मेरा श्याम है..
“वो कौन है जिसने, हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो, खाटू वाला श्याम है”


हमने तो वो भी पाया,
जो ना था हमारे हक़ में
“सोनू” का नाम लिखा है,
तुमने ही आज फ़लक में
ये किसकी बदोलत,
चेहरे पर मुस्कान है,
मेरा श्याम है.. मेरा श्याम है..
“वो कौन है जिसने, हम को दी पहचान है,
कोई और नहीं वो, खाटू वाला श्याम है”

वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है लिरिक्स Reshmi Sharma Bhajan Lyrics
वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है लिरिक्स Reshmi Sharma Bhajan Lyrics


चाहे जैसे मुझे रख लो कुछ ना कहूँगा मैं भजन लिरिक्स | Chahe jese mujhe rakhlo Reshmi sharma bhajan lyrics

चाहे जैसे मुझे रख लो,
कुछ ना कहूँगा मैं,
तेरा ही था तेरा ही हूँ,
तेरा रहूँगा मैं,
चाहे जैसे मूझे रख लो,
कुछ ना कहूँगा मैं।।


तुम्हारे नाम का मोती ही,
मेरी दौलत है,
ये रुतबा और ये शोहरत भी,
तेरी बदौलत है,
तू है सागर मैं हूँ कतरा,
तुझ संग बहूँगा मैं,
तू है सागर मैं हूँ कतरा,
तुझ संग बहूँगा मैं,
चाहे जैसे मूझे रख लो,
कुछ ना कहूँगा मैं।।

Reshmi Sharma Bhajan Lyrics | रेशमी शर्मा भजन लिरिक्स


मेरा मन अब नहीं लगता है,
जग की बातों में,
अपनी उंगली थमा दी मैंने,
तेरे हाथों में,
जिस तरफ ले चलो मुझको,
वहीँ चलूँगा मैं,
जिस तरफ ले चलो मुझको,
वहीँ चलूँगा मैं,
चाहे जैसे मूझे रख लो,
कुछ ना कहूँगा मैं।।


गम की रातें लगेंगी जैसे,
सुख का सवेरा है,
बस तू इक बार जो कहदे की,
हाँ तू मेरा है,
फिर तो हर एक सितम हसकर,
ही सहूंगा मैं,
फिर तो हर एक सितम हसकर,
ही सहूंगा मैं,
चाहे जैसे मूझे रख लो,
कुछ ना कहूँगा मैं।।


जिसकी अटकी है जान तुझमे,
मैं वो परिंदा हूँ,
तू मेरे साथ है इस आस पे,
मैं जिन्दा हूँ,
‘सोनू’ की आस जो टूटी तो,
जी ना सकूँगा मैं,
‘सोनू’ की आस जो टूटी तो,
जी ना सकूँगा मैं,
चाहे जैसे मूझे रख लो,
कुछ ना कहूँगा मैं।।


चाहे जैसे मुझे रख लो,
कुछ ना कहूँगा मैं,
तेरा ही था तेरा ही हूँ,
तेरा रहूँगा मैं,
चाहे जैसे मूझे रख लो,
कुछ ना कहूँगा मैं।।

चाहे जैसे मुझे रख लो कुछ ना कहूँगा मैं भजन लिरिक्स Reshmi Sharma Bhajan Lyrics
चाहे जैसे मुझे रख लो कुछ ना कहूँगा मैं भजन लिरिक्स Reshmi Sharma Bhajan Lyrics


तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाए भजन लिरिक्स | Tera nam lete lete lyrics

तेरा नाम लेते लेते,
मेरी उम्र बीत जाए,
जब जब भी लब खुले ये,
जब जब भी लब खुले ये,
बस नाम तेरा आए,
तेरा नाम लेते लेते,
मेरी उम्र बीत जाए।।


तेरे नाम से ही बाबा,
मेरा काम हो रहा है,
तेरे काम के बदौलत,
मेरा नाम हो रहा है,
गर भूल जाऊं तुमको,
मुझे मौत भी ना आए,
तेरा नाम लेते लेते,
मेरी उम्र बीत जाए।।

Reshmi Sharma Bhajan Lyrics | रेशमी शर्मा भजन लिरिक्स


हारे का साथ देकर,
तूने मुझे जिताया,
मुझे ख़ाक से उठाकर,
जीवन मेरा सजाया,
मुझे आरजू थी जिसकी,
वो दिन मुझे दिखाए,
तेरा नाम लेते लेते,
मेरी उम्र बीत जाए।।


तेरी दया से बाबा,
परिवार पल रहा है,
हँस खेलते ये जीवन,
‘माधव’ का चल रहा है,
बस ध्यान इतना रखना,
कहीं हम भटक ना जाए,
तेरा नाम लेते लेते,
मेरी उम्र बीत जाए।।


तेरा नाम लेते लेते,
मेरी उम्र बीत जाए,
जब जब भी लब खुले ये,
जब जब भी लब खुले ये,
बस नाम तेरा आए,
तेरा नाम लेते लेते,
मेरी उम्र बीत जाए।।

तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाए भजन लिरिक्स Reshmi Sharma Bhajan Lyrics
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाए भजन लिरिक्स Reshmi Sharma Bhajan Lyrics


अपने दिल का हाल सुनावन आया हां भजन लिरिक्स | Apne dil ka hal lyrics

अपने दिल का हाल,
सुनावन आया हां,
म्हें तो म्हारा श्याम ने,
रिझावन आया हां।।


श्याम म्हारो दिल वालो है,
पर थोड़ो सो नखराळो है,
इकि बातां म्हें जाना हां,
यो तो म्हारो घर वालो है,
घर के मालिक से,
बतलावण आया हां,
म्हें तो म्हारा श्याम ने,
रिझावन आया हां।।

Reshmi Sharma Bhajan Lyrics | रेशमी शर्मा भजन लिरिक्स


सुख को साथी यो जग सारो,
दुःख को साथी श्याम हमारो,
श्याम ही बिगड़ी बात बनावे,
म्हाने श्याम को खूब सहारो,
उलझी गाठयां ने,
सुलझावन आयां हां,
म्हें तो म्हारा श्याम ने,
रिझावन आया हां।।


यो जीवन नैया को माझी,
श्याम मिजाजी हो जा राजी,
‘बिन्नू’ है चरणां को सेवक,
टाबर से क्यांकि नाराजी,
आंसूंडा की भेंट,
चढ़ावण आयां हां,
म्हें तो म्हारा श्याम ने,
रिझावन आया हां।।


अपने दिल का हाल,
सुनावन आया हां,
म्हें तो म्हारा श्याम ने,
रिझावन आया हां।।


सांवरा देखता होगा भलाई कर भला होगा लिरिक्स | Bhalai kar bhala hoga lyrics

भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा,
कोई देखे या ना देखे,
सांवरा देखता होगा,
भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा।।


किसी का भी भला करके,
नफ़ा नुकसान मत गिनना,
मदद करके गरीबों की कभी,
अभिमान मत करना,
ये दुनिया चार दिन की है,
फिर उसके बाद क्या होगा,
भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा।।


ज़माना व्यस्त है देखो,
दुसरो की बुराई में,
नज़र आता नहीं की छेद है,
खुद की सुराही में,
तुझे खुद के गिरेबाँ में ही पहले,
झांकना होगा,
भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा।।

Reshmi Sharma Bhajan Lyrics | रेशमी शर्मा भजन लिरिक्स


अहम के आईने ‘माधव’,
जल्द ही टूट जाते है,
मगर उस वक़्त के पीछे,
बहुत कुछ छुट जाते है,
संभल जा वक़्त के रहते,
बाद में वक़्त ना होगा,
भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा।।


भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा,
कोई देखे या ना देखे,
सांवरा देखता होगा,
भलाई कर भला होगा,
बुराई कर बुरा होगा।।

सांवरा देखता होगा भलाई कर भला होगा लिरिक्स Reshmi sharma bhajan lyrics
सांवरा देखता होगा भलाई कर भला होगा लिरिक्स




श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –

12 thoughts on “Reshmi Sharma Bhajan Lyrics | रेशमी शर्मा भजन लिरिक्स

Comments are closed.