Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
इस पोस्ट में श्री राम जी के भजन के लिरिक्स (Ram ji ke Bhajan Lyrics) का कलेक्शन है, पढ़िए प्रभु को सुनाइए और हमे अपना आशीर्वाद दीजिये
इस पोस्ट में श्री राम जी के भजन के लिरिक्स का कलेक्शन है, पढ़िए प्रभु को सुनाइए और हमे अपना आशीर्वाद दीजिये
समस्त सनातन धर्म २२ जनुअरी २०२४ को प्रभु राम चंद्र जी के अपने महल में लौट आने की ख़ुशी में धूम धाम से दिवाली के रूप में मनाएगा
उनके लौट आने की ख़ुशी में आप निम्न कुछ प्रसिद्ध भजन राम भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics) का आनंद ले सकते है और प्रभु और भाव से समर्पित करें
राम जी की निकली सवारी लिरिक्स
राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी।।
श्लोक – हो सर पे मुकुट सजे,
मुख पे उजाला,
हाथ में धनुष गले,
में पुष्प माला,
हम दास इनके,
ये सबके स्वामी,
अन्जान हम ये अन्तरयामी,
शीश झुकाओ राम-गुन गाओ,
बोलो जय विष्णु के अवतारी।
राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी,
एक तरफ़ लक्ष्मण एक तरफ़ सीता,
बीच में जगत के पालनहारी,
राम जी की निकली सवारीं,
राम जी की लीला है न्यारी।।
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
धीरे चला रथ ओ रथ वाले,
तोहे ख़बर क्या ओ भोले-भाले,
तोहे ख़बर क्या ओ भोले-भाले,
इक बार देखो जी ना भरेगा,
सौ बार देखो फिर जी करेगा,
व्याकुल पड़े हैं कबसे खड़े हैं,
व्याकुल पड़े हैं कबसे खड़े हैं,
दर्शन के प्यासे सब नर-नारी,
राम जी की निकली सवारीं,
राम जी की लीला है न्यारी।।
चौदह बरस का वनवास पाया,
माता-पिता का वचन निभाया,
माता-पिता का वचन निभाया,
धोखे से हर ली रावण ने सीता,
रावण को मारा लंका को जीता,
रावण को मारा लंका को जीता,
तब-तब ये आए – २,
तब-तब ये आए – २,
जब-जब दुनिया इनको पुकारी,
राम जी की निकली सवारीं,
राम जी की लीला है न्यारी।।
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
राम जी की निकलीं सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी,
एक तरफ़ लक्ष्मण एक तरफ़ सीता,
बीच में जगत के पालनहारी,
राम जी की निकलीं सवारीं,
राम जी की लीला है न्यारी।।
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो
हो त्याग भारत जैसा सीता सी नारी हो
और लवकुश के जैसी संतान हमारी हो
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो
श्रद्धा हो श्रवण जैसी शबरी सी भक्ति हो
और हनुमत के जैसी निष्ठा और शक्ति हो
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
मेरी जीवन नैया हो प्रभु राम खेवैया हो
और राम कृपा की सदा मेरे सर छय्या हो
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो
सरयू का किनारा हो निर्मल जल धारा हो
और दरश मुझे भगवन हरी घडी तुम्हारा हो
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
कौशल्या सी माई हो लक्ष्मण सा भाई
और स्वामी तुम्हारे जैसा मेरा रघुराई हो
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो
राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली लिरिक्स
राम नाम के हीरे मोती,
मैं बिखराऊं गली गली,
ले लो रे कोई राम का प्यारा,
शोर मचाऊं गली गली।।
राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली लिरिक्स
दौलत के दीवानों सुन लो,
एक दिन ऐसा आएगा,
धन दौलत और रूप खजाना,
यही धरा रह जाएगा,
सुन्दर काया माटी होगी,
चर्चा होगी गली गली,
ले लो रे कोई राम का प्यारा,
शोर मचाऊं गली गली।।
प्यारे मित्र सगे सम्बंधी,
इक दिन तुझे भुलायेंगे,
कल तक अपना जो कहते,
अग्नि पर तुझे सुलायेंगे,
जगत सराय दो दिन की है,
आखिर होगी चला चली,
ले लो रे कोई राम का प्यारा,
शोर मचाऊं गली गली।।
राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली लिरिक्स
क्यूँ करता है तेरी मेरी,
छोड़ दे इस अभिमान को,
झूठे धंधे छोड़ दे बन्दे,
जप ले हरी के नाम को,
दो दिन का यह चमन खिला है,
फिर मुरझाये कलि कलि,
ले लो रे कोई राम का प्यारा,
शोर मचाऊं गली गली।।
जिस जिस ने यह हीरे लुटे,
वो तो माला माल हुए,
दुनिया के जो बने पुजारी,
आखिर वो कंगाल हुए,
धन दौलत और माया वालो,
मैं समझाऊं गली गली,
ले लो रे कोई राम का प्यारा,
शोर मचाऊं गली गली।।
राम नाम के हीरे मोती,
मैं बिखराऊं गली गली,
ले लो रे कोई राम का प्यारा,
शोर मचाऊं गली गली।।
राम तुम बड़े दयालु हो श्री राम भजन लिरिक्स
राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो।।
और ना कोई हमारा है,
मुझे इक तेरा सहारा है,
नईया डोल रही मेरी,
हरी जी तुम करो ना अब देरी,
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो।।
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
तेरा यश गाया वेदों ने,
पार नहीं पाया वेदों ने,
नेती नेती गाया वेदों ने,
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो।।
भले हैं बुरे हैं तेरे हैं,
तेरी माया के घेरे हैं,
फिर भी हम बालक तेरे हैं,
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो।।
सहारा भक्तों के हो आप,
मिटाते हो सब के संताप,
करें जो भक्ति भाव से जाप,
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो।।
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
तुम्हारा नाम मिले भगवन,
सुबह और शाम मिले भगवन,
भक्ति का दान मिले भगवन,
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो।।
राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो।।
है सहारा अब मुझे तो राम सकल गुणधाम का लिरिक्स
हो के नाचूं अब दिवाना,
मैं प्रभु श्रीराम का,
है सहारा अब मुझे तो,
राम सकल गुणधाम का,
है सहारा अब मुझें तो,
राम सकल गुणधाम का।।
कुटिया को पावन कर डाली,
शबरी के घर जाय के,
धन्य शबरी को कर डाली,
बैर झूठे खाय के,
अपने घर प्रभू को बुलाया,
नाम जप कर राम का,
है सहारा अब मुझें तो,
राम सकल गुणधाम का।।
तारी जैसे गौतम नारी,
एक ठोकर मार के,
मेरी भी किस्मत जगादो,
एक ठोकर मार के,
एक वर दे दो प्रभू जी,
मुझको भक्ति दान का,
है सहारा अब मुझें तो,
राम सकल गुणधाम का।।
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
तुमने लाखों को है तारा,
मुझपे भी कर दो दया,
मैं हूं एक बालक छोटा सा,
शरण तुम्हारी आ गया,
‘शिव’ के घट में भी जलादो,
एक दीपक ज्ञान का,
है सहारा अब मुझें तो,
राम सकल गुणधाम का।।
हो के नाचूं अब दिवाना,
मैं प्रभु श्रीराम का,
है सहारा अब मुझे तो,
राम सकल गुणधाम का,
है सहारा अब मुझें तो,
राम सकल गुणधाम का।।
Raghupati Raghav Raja Ram Lyrics in Hindi – रघुपति राघव राजाराम लिरिक्स
रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम
रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम
रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम
रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम
सीता राम सीता राम भज प्यारे तू सीता राम
सीता राम सीता राम भज प्यारे तू सीता राम
रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम
रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम
सबको सन्मति दे भगवान
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम
सबको सन्मति दे भगवान
रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम
रात को निंदिया दिन तो काम
कभी भजोगे प्रभु का नाम
करते रहिये अपने काम
लेते रहिये हरि का नाम
रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम
Ram Siya Ram Siya Ram Jai Jai Ram Lyrics – राम सिया राम सिया राम जय जय राम लिरिक्स
राम सिया राम सिया राम,
जय जय राम,
राम सिया राम सिया राम,
जय जय राम॥
मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रबहुसु दसरथ अजर बिहारी।
॥ राम सिया राम सिया राम॥
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
होइ है वही जो राम रच राखा,
को करे तरफ़ बढ़ाए साखा।
॥ राम सिया राम सिया राम॥
धीरज धरम मित्र अरु नारी,
आपद काल परखिये चारी।
॥ राम सिया राम सिया राम॥
जेहि के जेहि पर सत्य सनेहू,
सो तेहि मिलय न कछु सन्देहू।
॥ राम सिया राम सिया राम॥
जाकी रही भावना जैसी,
प्रभु मूरति देखी तिन तैसी।
॥ राम सिया राम सिया राम॥
हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता
कहहि सुनहि बहुविधि सब संता।
॥ राम सिया राम सिया राम॥
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई।
॥ राम सिया राम सिया राम॥
राम सिया राम सिया राम,
जय जय राम,
राम सिया राम सिया राम,
जय जय राम॥
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है भजन लिरिक्स
जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है।।
कैसी घडी आज,
जीवन की आई,
अपने ही प्राणो की,
करते विदाई,
अब ये अयोध्या,
अब ये अयोध्या हमारी नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है।।
माता कौशल्या की,
आँखों के तारे,
दशरथ जी के हो,
राज दुलारे,
कभी ये अयोध्या को,
भुलाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है।।
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
जाओ प्रभु अब,
समय हो रहा है,
घरो का उजाला भी,
कम हो रहा है,
अँधेरी निशा का,
ठिकाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है।।
जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है,
जरा देर ठहरो भगवन, तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है।।
राम का नाम लेकर जो मर जाएंगे वो अमर नाम दुनिया में कर जायेंगे लिरिक्स
राम का नाम लेकर,
जो मर जाएंगे,
वो अमर नाम,
दुनिया में कर जाएंगे ॥
ये ना पूछो की मरकर किधर जाएंगे,
ये ना पूछो की मरकर किधर जाएंगे,
वो जिधर भेज देंगे उधर जाएंगे,
राम का नाम लें कर,
जो मर जाएंगे,
वो अमर नाम,
दुनिया में कर जाएंगे ॥
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
टूट जाए ना माला कही नेम की,
टूट जाए ना माला कही नेम की,
कीमती ये रतन सब बिखर जाएंगे,
राम का नाम लें कर,
जो मर जाएंगे,
वो अमर नाम,
दुनिया में कर जाएंगे ॥
आप मानो ना मानो खुशी आपकी,
आप मानो ना मानो खुशी आपकी,
हम मुसाफिर है कल अपने घर जाएंगे,
राम का नाम लें कर,
जो मर जाएंगे,
वो अमर नाम,
दुनिया में कर जाएंगे ॥
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
राम का नाम लेकर,
जो मर जाएंगे,
वो अमर नाम,
दुनिया में कर जाएंगे ॥
सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए है लिरिक्स
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए है,
अवध मे राम आए है,
मेरे सरकार आए है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध मे राम आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए है ॥
पखारो इनके चरणों को,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बिछा दो अपनी पलकों को,
अवध मे राम आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए है ॥
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
तेरी आहट से है वाकिफ,
नहीं चेहरे की है दरकार,
बिना देखें ही कह देंगे,
लो आ गए है मेरे सरकार,
लो आ गए है मेरे सरकार,
दुआओं का हुआ है असर,
दुआओं का हुआ है असर,
अवध मे राम आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए है ॥
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए है,
अवध मे राम आए है,
मेरे सरकार आए है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध मे राम आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए है ॥
राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले भजन लिरिक्स
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले,
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले ॥
जिस घर में अंधकार,
वहां मेहमान कहाँ से आए,
जिस मन में अभिमान,
वहां भगवान कहाँ से आए,
अपने मन मंदिर में,
ज्योत जला के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले,
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले ॥
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
आधे नाम पे आ जाते,
हो कोई बुलाने वाला,
बिक जाते हैं राम कोई,
हो मोल चुकाने वाला,
कोई शबरी झूठे बेर,
खिला के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले,
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले ॥
मन भगवान का मंदिर है,
यहाँ मैल ना आने देना,
हीरा जन्म अनमोल मिला है,
इसे व्यर्थ गवा ना देना,
शीश झुके और प्रभु मिले,
झुका के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले,
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले ॥
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले,
राम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम,
कोई बुला के देख ले ॥
रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी लिरिक्स
राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी ॥
श्लोक – हो सर पे मुकुट सजे,
मुख पे उजाला,
हाथ में धनुष गले,
में पुष्प माला,
हम दास इनके,
ये सबके स्वामी,
अन्जान हम ये अन्तरयामी,
शीश झुकाओ राम-गुन गाओ,
बोलो जय विष्णु के अवतारी।
राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी,
एक तरफ़ लक्ष्मण एक तरफ़ सीता,
बीच में जगत के पालनहारी,
राम जी की निकली सवारीं,
राम जी की लीला है न्यारी ॥
धीरे चला रथ ओ रथ वाले,
तोहे ख़बर क्या ओ भोले-भाले,
तोहे ख़बर क्या ओ भोले-भाले,
इक बार देखो जी ना भरेगा,
सौ बार देखो फिर जी करेगा,
व्याकुल पड़े हैं कबसे खड़े हैं,
व्याकुल पड़े हैं कबसे खड़े हैं,
दर्शन के प्यासे सब नर-नारी,
राम जी की निकली सवारीं,
राम जी की लीला है न्यारी ॥
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
चौदह बरस का वनवास पाया,
माता-पिता का वचन निभाया,
माता-पिता का वचन निभाया,
धोखे से हर ली रावण ने सीता,
रावण को मारा लंका को जीता,
रावण को मारा लंका को जीता,
तब-तब ये आए – २,
तब-तब ये आए – २,
जब-जब दुनिया इनको पुकारी,
राम जी की निकली सवारीं,
राम जी की लीला है न्यारी ॥
राम जी की निकलीं सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी,
एक तरफ़ लक्ष्मण एक तरफ़ सीता,
बीच में जगत के पालनहारी,
राम जी की निकलीं सवारीं,
राम जी की लीला है न्यारी ॥
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा लिरिक्स
सुबह शाम आठों याम,
यहीं नाम लिए जा
खुश होंगे हनुमान,
राम राम किए जा।
लिखा था राम नाम वो, पत्थर भी तर गए,
किए राम से जो बैर, जीते जी वो मर गए,
बस नाम का रसपान, ए इंसान किए जा,
ख़ुश होंगे हनुमान,
राम राम किए जा,
सुबह शाम आठों याम,
यहीं नाम लिए जा
खुश होंगे हनुमान,
राम राम किए जा।
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
राम नाम की धुन पे नाँचे,
हो कर के मतवाला,
बजरंगी सा इस दुनिया में,
कोई ना देखा भोला भाला
जो भी हनुमत में दर पे आता,
उसका संकट टाला,
मुख में राम, तन में राम,
जपे राम राम की माला
ख़ुश होंगे हनुमान,
राम राम किए जा,
सुबह शाम आठों याम,
यहीं नाम लिए जा
खुश होंगे हनुमान,
राम राम किए जा।
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
जहाँ राम का कीर्तन,
वहीं हनुमान जाते हो,
गोदी मे गणपति को,
लें शिव पार्वती हो
सियाराम की कृपा से,
सौ साल जिए जा
ख़ुश होंगे हनुमान,
राम राम किए जा,
सुबह शाम आठों याम,
यहीं नाम लिए जा
खुश होंगे हनुमान,
राम राम किए जा।
जिसपे दया श्री राम की,
बाका न बाल हो
उसका सहाय लक्खा
अंजनी का लाल हो
राजपाल तू हर हाल
में जैकार किए जा
ख़ुश होंगे हनुमान,
राम राम किए जा,
सुबह शाम आठों याम,
यहीं नाम लिए जा
खुश होंगे हनुमान,
राम राम किए जा।
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
सुबह शाम आठों याम,
यहीं नाम लिए जा
खुश होंगे हनुमान,
राम राम किए जा।
जिस भजन में राम का नाम ना हो भजन लिरिक्स
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर ने घुमाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी रुलाना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
चाहे मैया कितनी बैरी हो,
उसे राज़ छुपाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाम मेरे अलबेले राम लिरिक्स
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम,
अलबेले राम मेरे मतवाले श्याम,
जो भी करले हम है तुम पार न्योचछवर
दौलत मेरी तेरा नाम मेरे अलबेले राम
अलबेले राम मेरे मतवाले श्याम
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम
तक भी गया हूँ इस लंबे सफ़र मे
मेरा जीना हुआ है हराम मेरे अलबेले राम
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम
तेरी रज़ा मे अब करली है राज़ी
हमे दे दो सजाया एनाम मेरे अलबेले राम
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम
अलबेले राम मेरे अलबेले राम मेरे
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम
राम का प्यारा हनुमान भजन लिरिक्स
सिया वर रामचंद्र की जय,
महाबली हनुमान की जय,
राम लखना जानकी जय बोलो हनुमान की,
जय बोलो हनुमान की जय बोलो हनुमान की…
श्री राम की सेवा में रहे देखो आठों याम,
ये अंजनी का लाल जापे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम…
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
श्री राम का प्यारा है ये सीता का दुलारा,
इसने हर एक सांस पे सियाराम उच्चारा,
सेवक है ये अनोखा जो करता नहीं आराम,
ये अंजनी का लाल जापे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम…
सागर को लांघना हो या लंका को जलाना,
पर्वत को उठाना हो या लक्ष्मण को बचाना,
पल में मिटा दी मुश्किलें जितनी भी थी तमाम,
ये अंजनी का लाल जापे एक यही नाम,
रघुपति राघव राजा राम…
कर लेना तुम भजन राम का भजन लिरिक्स
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥
इन आंखों की आदत बुरी है,
ताका झांकी करती है,
इनसे कराओ दर्श राम के,
भव से पर उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
इन कानों की आदत बुरी है,
इधर उधर की सुनते है,
इन कानों की आदत बुरी है,
चुगली सुनते फिरते है,
इनको सुनाओ भजन राम के,
भव से पार उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
इस जिभ्या की आदत बुरी है,
चुगली करती फिरती है,
इस जिभ्या की आदत बुरी है,
सबकी चुगली करती है,
इससे गवांऔ भजन राम के,
भव से पार उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥
इन हाथों की आदत बुरी है,
मारा पीटी करते हैं,
इनसे जलाओ दीप राम के,
भव से पार उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥
Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स
इन पैरों की आदत बुरी है,
घर घर घूमा फिरते हैं,
इनसे जाओ मंदिर राम के,
भव से पार उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 1
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- Reshmi Sharma Bhajan Lyrics
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
- हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
- कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
- सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
- श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स
Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan
Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan
1 thought on “Ram ji ke Bhajan Lyrics | राम जी के भजन लिरिक्स”
Comments are closed.