Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स

श्री राधा रानी जी के प्रसिद्ध भजन के लिरिक्स आप यहाँ पढ़ सकते है अच्छे लगे तो सबसे शेयर भी करियेगा, राधे राधे! इस पोस्ट के अंत में श्री राधा रानी से जुड़े कुछ महत्वपुरण सवालों के जवाब देने की कोशिश करी है, जरूर पढियेगा!

Table of Contents

मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना लिरिक्स | Meri vinti yahi hai radha rani lyrics

मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधारानी कृपा बरसाए रखना।

मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधारानी कृपा बरसाए रखना।।


छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
मैंने तुमको पुकारा बृजरानी,
की जग से बचाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा।।


इन स्वासो की माला पे में,
सदा ही तेरा नाम सिमरूँ,
लागि लगन श्री राधा नाम वाली,
लगन ये लगाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


तेरे नाम के रंग में रंग के,
मैं डोलूँ बृज गलियन में,
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी,
वृंदावन बसाये रखना,
कृपा बरसाए रखना।
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा।।


मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।।



Table of Contents

राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए लिरिक्स| Radhe tere charno ki lyrics

राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।


ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे इसे समझाऊं,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
राधें तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।

सुनता हूँ तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए,
मन की कलि खिल जाए,
राधें तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


नजरो से गिराना ना,
चाहे जितनी सजा देना,
नजरो से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
राधे तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।


राधे इस जीवन की,
बस एक तम्मना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।


राधें तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।



Table of Contents

राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी लिरिक्स | Radhe radhe japo chale ayenge bihari lyrics

राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी,
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।।


राधा मेरी चंदा,
चकोर है बिहारी,
राधा मेरी चंदा,
चकोर है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।


राधा रानी मिश्री,
तो स्वाद है बिहारी,
राधा रानी मिश्री,
तो स्वाद है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


राधा रानी गंगा,
तो धार है बिहारी,
राधा रानी गंगा,
तो धार है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।


राधा रानी तन है तो,
प्राण है बिहारी,
राधा रानी तन है तो,
प्राण है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।


राधा रानी सागर,
तरंग है बिहारी,
राधा रानी सागर,
तरंग है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।


राधा रानी मोहनी,
तो मोहन बिहारी,
राधा रानी मोहनी,
तो मोहन है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।


राधा मेरी गोरी तो,
साँवरे बिहारी,
राधा मेरी गोरी तो,
साँवरे बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।


राधा रानी भोली भाली ,
चंचल बिहारी,
राधा रानी भोली भाली ,
चंचल बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।


राधा रानी नथनी,
तो कंगन बिहारी,
राधा रानी नथनी,
तो कंगन बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।


राधा रानी मुरली,
तो तान है बिहारी,
राधा रानी मुरली,
तो तान है बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।


राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी,
आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।।



Table of Contents

राधे राधे बोल श्याम आएँगे लिरिक्स | Radhe radhe bol shyam ayenge lyrics

राधे राधे बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे,
वृन्दावन कहाँ दूर है,
बरसाना कहाँ दूर है,
सब तेरी नजर का कसूर है,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे।।


निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम,
तेरे घर भी आएँगे घनश्याम,
बस याद कर, फरियाद कर,
ना यूँ जीवन बर्बाद कर,
बीतें दिन लौट ना आएँगे,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


ना देखे कोई धर्म करम ना जात,
जाने बस भक्तों के दिल की बात,
वो सब जान ले, पहचान ले,
वो सब जान ले, पहचान ले,
इक बार वो अपना मान ले,
फिर आकर गले लगाएँगे,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे।।


लाखों में किसी एक को चुनते है,
अन्दर की आवाज को सुनते है,
सब जान ले, पहचान ले,
इक बार वो अपना मान ले,
फिर आकर गले लगाएँगे,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे।।


प्रेम के आंसू जिनके बहते है,
उनके तो हरी अंग संग रहते है,
मैं भी प्यासी हूँ, हरिदासी हूँ,
मैं भी प्यासी हूँ, हरिदासी हूँ,
राधा जु की खासम ख़ास हूँ,
सुनकर प्रभु देर ना लाएंगे,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे।।


राधे राधे बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे,
वृन्दावन कहाँ दूर है,
बरसाना कहाँ दूर है,
सब तेरी नजर का कसूर है,
राधें राधें बोल श्याम आएँगे,
आएँगे श्याम आएँगे।।



Table of Contents

मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे लिरिक्स | Mithe ras se bhariyo ri radha rani lage lyrics

मिशरी से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।।


बाबा है वृषभान कुंवर जी,
मैया कीरति,
बाबा है वृषभान कुंवर जी,
मैया कीरति,
ब्रज में बरसानो धाम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।

राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


तीन लोक चौदह भवनो की,
स्वामिनी श्यामा जु,
तीन लोक चौदह भवनो की,
स्वामिनी श्यामा जु,
चरणन को चाकर श्याम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।

राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।।


राधा राधा जपने से,
भव बाधा कट जाती,
राधा राधा जपने से,
भव बाधा कट जाती,
दुःख दूर करन को काम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।

राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।।


ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,
सनकादिक ध्यान धरे,
ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,
सनकादिक ध्यान धरे,
गुण गावे ‘तोताराम’,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।

राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।।


मिशरी से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को।।



Table of Contents

राधे कौन से पुण्य किए तुमने लिरिक्स | Radha kon se punay kiye tumne lyrics

राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।


राधा जब सोलह श्रृंगार करे,
प्रभु दर्पण आप दिखाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।


राधा जब पनघट पे जावे,
प्रभु मटकी आप उठाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


राधा जब भोग तैयार करे,
हरि आकर भोग लगाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।


राधा जब कुँजन में जावे,
प्रभु आकर रास रचाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।


राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।



Table of Contents

सुन बरसाने वाली गुलाम तेरो बनवारी लिरिक्स | Sun barsane wali lyrics

सुन बरसाने वाली गुलाम तेरो बनवारी
तेरी पायलिया पर बाजे मुरलिया
छम छम नाचे गिरधारी
गुलाम तेरो बनवारी


चंद्र की आनन पे बड़ी-बड़ी अखियां
लट लटके घुंघराली
गुलाम तेरो बनवारी


बड़ी-बड़ी अखियां झीनो झीनो कजरा
घायल कुंज बिहारी
गुलाम तेरो बनवारी

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


वृंदावन के राजा होकर
घाट पे नाचे मुरारी
गुलाम तेरो बनवारी


वृंदावन की कुंज गलिन में
रास रचावें गिरधारी
गुलाम तेरो बनवारी


कदम की डाल पे झूला पड़ो है
झोटा देवे गिरधारी
गुलाम तेरो बनवारी



Table of Contents

तीनो लोकन से न्यारी राधा रानी हमारी लिरिक्स | Teeno lokan me nyari radha rani lyrics

तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी,
राधा रानी हमारी,
हो राधा रानी हमारी,
तीनो लौकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी ॥


सनकादिक तेरो यश गावे,
ब्रह्मा विष्णु आरती उतारे,
देखो इंद्र लगावे बुहारी,
ओ राधा रानी हमारी,
तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी ॥


सर्वेश्वरी जगत कल्याणी,
ब्रज की मालिक राधा रानी,
यहाँ कोई ना रहता भिखारी,
राधा रानी हमारी,
ओ राधा रानी हमारी,
तीनो लौकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी ॥

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


एक बार जो बोले राधा,
कट जाये जीवन की बाधा,
हां कृपा करो महारानी,
राधा रानी हमारी,
ओ राधा रानी हमारी,
तीनो लौकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी ॥


तीनो लौकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी,
राधा रानी हमारी,
हो राधा रानी हमारी,
तीनो लोकन से न्यारी,
राधा रानी हमारी ॥



Table of Contents

एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे लिरिक्स | Ek Nazar Kripa Ki Kar Do Ladli Shri Radhe Lyrics

एक नजर कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो,
लाड़ली श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे।।


माना की मैं पतित बहुत हूँ,
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
तेरो पतित पावन है नाम,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


जो तुम मेरे अवगुण देखो,
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे।।


चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि,
तेरे चरणों में जाऊँ बलिहार,
लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे।।


एक नजर कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो,
लाड़ली श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो,
लाड़ली श्री राधे।।



Table of Contents

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए लिरिक्स | Kishori kuch esa intejam ho jaye lyrics

श्लोक – राधा साध्यम साधनं यस्य राधा,
मंत्रो राधा मंत्र दात्री च राधा,
सर्वम राधा, जीवनम यस्य राधा,
राधा राधा वाचिकीम तस्य शेषं।।

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए,
जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाए।।


जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है,
तो गिरने ना दिया तूने मुझे थाम लिया है।।

तुम अपने भक्तो पे कृपा करती हो, श्री राधे,
उनको अपने चरणों में जगह देती हो, श्री राधे,
तुम्हारे चरणों में मेरा मुकाम हो जाए।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


मांगने वाले खाली ना लौटे,
कितनी मिली खैरात ना पूछो,
उनकी कृपा तो उनकी कृपा है,
उनकी कृपा की बात ना पूछो।।


ब्रज की रज में लोट कर,
यमुना जल कर पान,
श्री राधा राधा रटते,
या तन सो निकले प्राण।।

गर तुम ना करोगी तो कृपा कौन करेगा,
गर तुम ना सुनोगी तो मेरी कौन सुनेगा।।


डोलत फिरत मुख बोलत मैं राधे राधे,
और जग जालन के ख्यालन ते हट रे।

जागत सोवत मग जोवत मैं राधे राधे,
रट राधे राधे त्याग उर ते कपट रे।।

लाल बलबीर धर धीर रट राधे राधे,
टरे कोटि बाधे रट राधे झटपट रे,
ऐ रे मन मेरे तू छोड़ के झमेले सब,
रट राधे रट राधे राधे रट रे।।


श्री राधे इतनी कृपा तुम्हारी हम पे हो जाए,
किसी का नाम लूँ जुबा पे तुम्हारा नाम आये।।

वो दिन भी आये तेरे वृन्दावन में आयें हम,
तुम्हारे चरणों में अपने सर को झुकाएं हम,
ब्रज गलियों में झूमे नाचे गायें हम,
मेरी सारी उम्र वृन्दावन में तमाम हो जाए।।


वृन्दावन के वृक्ष को,
मर्म ना जाने कोई,
डार डार और पात पात में,
श्री श्री राधे राधे होए।।


अरमान मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देती,
सरकार वृन्दावन में बुला क्यूँ नहीं लेती।

दीदार भी होता रहे हर वक्त बार बार,
चरणों में अपने हमको बिठा क्यूँ नहीं लेती।।


श्री वृन्दावन वास मिले,
अब यही हमारी आशा है,
यमुना तट छाव कुंजन की,
जहाँ रसिको का वासा है।।

सेवा कुञ्ज मनोहर निधि वन,
जहाँ इक रस बारहो मासा है,
ललित किशोरी अब यह दिल बस,
उस युगल रूप का प्यासा है।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


मैं तो आई वृन्दावन धाम,
किशोरी तेरे चरनन में,
किशोरी तेरे चरनन में,
श्री राधे तेरे चरनन में।।


ब्रिज वृन्दावन की महारानी,
मुक्ति भी यहाँ भरती पानी,
तेरे चरन पड़े चारो धाम,
किशोरी तेरे चरनन में।।


करो कृपा की कोर श्री राधे,
दीन जनन की ओर श्री राधे,
मेरी विनती है आठो याम,
किशोरी तेरे चरनन में।।


बांके ठाकुर की ठकुरानी,
वृन्दावन जिनकी रजधानी,
तेरे चरण दबावत श्याम,
किशोरी तेरे चरनन में।।


मुझे बनो लो अपनी दासी,
चाहत नित ही महल खवासी,
मुझे और ना जग से काम,
किशोरी तेरे चरण में।।


किशोरी इससे बढ़कर,
आरजू ए दिल नहीं कोई,
तुम्हारा नाम है बस दूसरा साहिल नहीं कोई,
तुम्हारी याद में मेरी सुबहो श्याम हो जाए,
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए,
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।।



Table of Contents

राधा राधा नाम हमको प्राणो से प्यारा है लिरिक्स | Radha radha nam humko prano se pyara hai lyrics

राधा राधा नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
राधां राधां नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधां राधां नाम।।


राधा राधा गाऊं तो,
मेरे मन के मंदिर में,
पायल छनकाती है,
गेहबरबन की गूंजे,
बरसाने की गलियां,
सपने में आती है,
ब्रजमंडल की रज में,
मुझको मिल जाना दोबारा है,
राधां राधां नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधां राधां नाम।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


कीर्तन ही तपस्या है,
कीर्तन ही समाधि है,
ना पूजा और कोई,
तन मन से मैं उनकी,
और श्री जी है मेरी,
ना दूजा और कोई,
मेरा तो बिन उनके,
एक पल भी ना गुजारा है,
राधां राधां नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधां राधां नाम।।


ये नाम नहीं भैया,
ये स्वयं किशोरी है,
जिसमें कोई भेद नहीं,
हरिदासी तो पगली है,
तुम मानो ना मानो,
कहते सब वेद है,
जरा आँख मूंद कर देख,
तुझको छुएगा मुरली वाला है,
राधां राधां नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधां राधां नाम।।


जब तक है घट में प्राण,
मैं गाती रहूंगी,
आँखों में आंसू लिए,
एक दिन वो आएंगी,
निश्चय ही निभाने,
वादे जो मुझसे किए,
मुझको तो भरोसा है,
तुमने लाखों को तारा है,
राधां राधां नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधां राधां नाम।।


ये नाम परम आधार,
कर देता भव से पार,
मिलाए श्याम से,
दिन रात रटो राधा,
मिट जाए सब बाधा,
राखो रिश्ता नाम से,
फिर बहकर रस की धार,
देखो मिलता नजारा है,
राधां राधां नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधां राधां नाम।।


राधा राधा नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
राधां राधां नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है,
मेरे जीने का सहारा है,
राधां राधां नाम।।



Table of Contents

वृन्दावन धाम अपार जपे जा राधे राधे लिरिक्स | Vrindavan dham apar jape ja radhe radhe lyrics

वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे राधे,
जपे जा राधे राधे, भजे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार, जपे जा राधे राधे॥


जो राधा राधा गावे, वो प्रेम पदार्थ पावे,
वाको है जाये बेडा पार, जपे जा राधे राधे॥

वृन्दावन में राधे राधे, यमुना तट पे, राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


जो राधा राधा नाम ना होतो, रसराज बिचारो रोतो।
नहीं होतो कृष्ण अवतार, जपे जा राधे राधे॥

बंसिवट पे राधे राधे, श्री निधिबन जी में राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे।


यह वृन्दावन की लीला, मत जानो गुड़ को चीला।
यामे ऋषि मुनि गए हार, जपे जा राधे राधे॥

दान गली में राधे, मान गली में राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे।


तु वृन्दावन में आयो, तैने राधा नाम ना गायो।
तेरे जीवन को धिक्कार, जपे जा राधे राधे॥

यह बज की अजब कहानी, यहाँ घट घट राधा रानी।
राधे ही कृष्ण मुरार, जपे जा राधे राधे॥

वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे राधे॥



Table of Contents

दरबार में राधा रानी के दुःख दर्द मिटाये जाते है लिरिक्स | Darbar me radha rani ke dukh dard mitaye jate hai lyrics

दरबार में राधा रानी के,
दुःख दर्द मिटाये जाते है,
दुनिया से सताए लोग यहाँ,
सीने से लगाए जाते है।।


संसार सही रहने को यहाँ,
दुःख ही दुःख है सहने को यहाँ,
भर भर के प्याले,
भर भर के प्याले अमृत के,
भर भर के प्याले अमृत के,
यहाँ रोज पिलाए जाते है,
दरबार मे राधा रानी के,
दुःख दर्द मिटाये जाते है।।


पल पल में आस निरास भई,
दिन दिन भटकी पल पल रहती,
दुनिया जिनको,
दुनिया जिनको ठुकरा देती,
दुनिया जिनको ठुकरा देती,
वो गौद बिठाये जाते है,
दरबार मे राधा रानी के,
दुःख दर्द मिटाये जाते है।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


जो राधा राधा कहते है,
वो प्रिया शरण में रहते है,
करती है कृपा,
करती है कृपा वृषभानु सुता,
करती है कृपा वृषभानु सुता,
वो ही महल बुलाये जाते है,
दरबार मे राधा रानी के,
दुःख दर्द मिटाये जाते है।।


वो कृपामई कहलाती है,
रसिको के मन को भाती है,
दुनिया में जो,
दुनिया में जो बदनाम हुए,
दुनिया में जो बदनाम हुए,
पलकों पे बिठाये जाते है,
दरबार मे राधा रानी के,
दुःख दर्द मिटाये जाते है।।


दरबार में राधा रानी के,
दुःख दर्द मिटाये जाते है,
दुनिया से सताए लोग यहाँ,
सीने से लगाए जाते है।।



Table of Contents

बजाओ राधा नाम की ताली लिरिक्स | Bajao radha nam ki tali lyrics

सबके संकट दूर करेगी,
ये बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली,
बजाओं राधा नाम की ताली।।


श्रृष्टि का आधार है राधा,
करुणामयी सरकार है राधा,
राधा नाम है जिस रसना पर,
उसने भक्ति पा ली,
बजाओं राधा नाम की ताली,
बजाओं राधा नाम की ताली।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


प्रेम सुधा बरसाने वाली,
करुणा रस छलकाने वाली,
तन मन शीतल कर जीवन में,
भर देगी खुशहाली,
बजाओं राधा नाम की ताली,
बजाओं राधा नाम की ताली।।


कृपादृष्टि जिस पर कर देती,
जीवन में खुशिया भर देती,
मन उपवन में फूल खिले और,
महके डाली डाली,
बजाओं राधा नाम की ताली,
बजाओं राधा नाम की ताली।।


और कोई फिर चाह करे क्यों,
दुनिया की परवाह करे क्यों,
सांवरिया की स्वामिनी जब है,
ʻदासʼ तेरी रखवाली,
बजाओं राधा नाम की ताली,
बजाओं राधा नाम की ताली।।


सबके संकट दूर करेगी,
ये बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली,
बजाओं राधा नाम की ताली।।



Table of Contents

मुझे राधे राधे कहने दे ओ पापी मन रुक जा जरा लिरिक्स | Mujhe radhe radhe kehne de lyrics

मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
रुक जा जरा रे मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।


गर्भ में प्रभु से जो वादा किया है,
अब तक मैंने ना पूरा किया है,
मुझे वादा निभाने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।


जीवन नैया डगमग डोले,
बिच भवर में खाए हिचकोले,
मुझे पतवार लेने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


नाम प्रभु का है सुखदाई,
लेकर तर गया सदन कसाई,
मुझे पार उतरने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।


मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
रुक जा जरा रे मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधें कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा।।



Table of Contents

राधे राधे जपा करो कृष्ण नाम रस पिया करो लिरिक्स | Radhe radhe japa kro lyrics

राधे राधे जपा करो,
कृष्ण नाम रस पिया करो,
राधे राधे जपा करों,
कृष्ण नाम रस पिया करो।।


राधा देगी तुमको शक्ति,
मिलेगी तुमको कृष्ण की भक्ति,
मिलेगी तुमको कृष्ण की भक्ति,
राधे, कृपा दृष्टि बरसाया करो,
राधे राधे जपा करों,
कृष्ण नाम रस पिया करो।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


राधा रानी है महारानी,
महिमा उनकी सब जग जानी,
महिमा उनकी सब जग जानी,
राधे, चरणों में प्रीती किया करो,
राधे राधे जपा करों,
कृष्ण नाम रस पिया करो।।


भोली भाली सीधी सादी,
वो है सबसे न्यारी न्यारी,
वो है सबसे न्यारी न्यारी,
राधे, चरणों में शीश झुकाया करो,
राधे राधे जपा करों,
कृष्ण नाम रस पिया करो।।


राधे जू मैं शरण तिहारी,
तुम्हरी कृपा से मिले बिहारी,
तुम्हरी कृपा से मिले बिहारी,
राधे, राधे शरण में जाया करो,
राधे राधे जपा करों,
कृष्ण नाम रस पिया करो।।


ब्रज मंडल में गूंज है राधे,
कृष्ण की वो है प्राण आराधे,
कृष्ण की वो है प्राण आराधे,
ऐसी, युगल छवि पे बलि जाया करो,
राधे राधे जपा करों,
कृष्ण नाम रस पिया करो।।


राधे राधे जपा करो,
कृष्ण नाम रस पिया करो,
राधे राधे जपा करों,
कृष्ण नाम रस पिया करो।।



Table of Contents

हे लाडली सुध लीजे हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी लिरिक्स | He Laadli sudh lije humari lyrics

हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मोपे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।


तेरे बिना कोई नहीं है मेरा,
मुझे सहारा श्यामा जू तेरा,
क्षमा करो जो भई चूक भारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।

Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स


मैं हूं अधम मुझको ना बिसारो,
मेरी भी श्यामा बिगड़ी सँवारो,
तारों या मारो मर्जी तुम्हारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।


दिनों की श्यामा रखवार तुम हो,
मेरे जीवन की आधार तुम हो,
लाखों की तुमने बिगड़ी सवारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।


श्यामाजू इतना उपकार करदो,
अपनी ही भक्ति का मुझको वर दो,
‘चित्र विचित्र’ तेरे दर के भिखारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।


हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मोपे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।



Table of Contents

महाभारत में राधा कौन थी?

पद्म पुराण के अनुसार, श्री राधा जी बरसाना के प्रतिष्ठित यादव राजा वृषभानु गोप की पुत्री थी एवं लक्ष्मी अवतार थीं। राधा अथवा राधिका हिन्दू धर्म की प्रमुख देवी हैं। वह कृष्ण की प्रेमिका और संगिनी के रूप में चित्रित की जाती हैं। इस प्रकार उन्हें राधा कृष्ण के रूप में पूजा जाता हैं।

राधे राधे का नाम जपने से क्या होता है?

धर्म-शास्त्रों के अनुसार, राधे-राधे बोलने वाले व्यक्ति की भगवान शिव, गरुड़ देव, इंद्र देव और नाग देवता आजीवन रक्षा करते हैं। राधे-राधे बोलने से न सिर्फ राधा रानी का आशीर्वाद मिलता है बल्कि श्री कृष्ण की कृपा और उनका साथ भी मनुष्य के साथ बना रहता है।

श्री राधा जी भगवान श्री कृष्ण की अधिष्ठात्री देवी और ब्रजमंडल की महारानी मानी गई है। बड़े बड़े संत और रसिक जनों का कहना है –
राधा साध्यम साधनं यस्य राधा, मंत्रो राधा मन्त्र दात्री च राधा।
सर्वं राधा जीवनम् यस्य राधा, राधा राधा वाचि किम तस्य शेषम।।

राधा साध्यम साधनं यस्य राधा, मंत्रो राधा मन्त्र दात्री च राधा।सर्वं राधा जीवनम् यस्य राधा, राधा राधा वाचि किम तस्य शेषम।।
राधा साध्यम साधनं यस्य राधा, मंत्रो राधा मन्त्र दात्री च राधा। सर्वं राधा जीवनम् यस्य राधा, राधा राधा वाचि किम तस्य शेषम।।

अर्थात – जिस जीव का साध्य राधा हैं और उनको पाने का साधन भी राधा एवं राधा नाम ही है। मन्त्र भी ‘राधा’ है और मन्त्र देने वाली गुरु भी स्वयं राधा ही हैं। जिसका सब कुछ ही राधा हैं और जीवन प्राण भी राधा ही हैं। ऐसे जीवों को पाने के लिए लिए शेष कुछ बचता ही नहीं है, उन्होंने तो सब कुछ पा लिया।

राधे के आगे “श्री” क्यों लगाते हैं?
माना जाता है कि अगर राधा रानी के आगे श्री राधा कहकर उन्हें पुकारा जाए तो इसका अर्थ है राधा रानी और कृष्ण का साथ में स्मरण। पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब-जब पृथ्वी पर भगवान विष्णु ने अवतार लिया है तब-तब माता लक्ष्मी भी उनके साथ अवतरित हुई हैं।

जय श्री राधे!



श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –