ओ खाटू के राजा तू लीले चढ़ करके आजा लिरिक्स o khatu ke raja bhajan lyrics
ओ खाटू के राजा तू लीले चढ़ करके आजा लिरिक्स
ओ खाटू के राजा,
तू लीले चढ़ करके आजा,
ओ कलयुग के राजा,
तू लीले चढ़ करके आजा,
संकट मेरे सिर पर भारी,
बाजी मैंने सब हारी,
मेरे संकट आके मिटा जा,
मेरे संकट आके मिटा जा,
सिर मोरछड़ी तू फिरा जा,
ओ कलयुग के राजा,
तू लीले चढ़ करके आजा।।
ओ खाटू के राजा तू लीले चढ़ करके आजा लिरिक्स
दुनिया में प्रभु लाज का गहना,
सबसे महंगा होता है,
अपने हाथों लाज बचा लूँ,
ये ना मुझसे होता है,
मेरी लाज बचाने आजा,
हारे को जिताने आजा,
सिर मोरछड़ी तू फिरा जा,
ओ कलयुग के राजा,
तू लीले चढ़ करके आजा।।
नैया जिसकी डूबती उसको,
कहीं ना सहारा मिलता है,
जिस नैया पे नज़रे हो तेरी,
उसको किनारा मिलता है,
मुझे देने सहारा आजा,
मुझे देने किनारा आजा,
सिर मोरछड़ी तू फिरा जा,
ओ कलयुग के राजा,
तू लीले चढ़ करके आजा।।
मैं मुश्किल में हूँ प्रभु इसमें,
गलती ना कोई तुम्हारी है,
खुद पे भरोसा कर बैठा था,
ये ही गलती हमारी है,
मेरी गलती भुला के आजा,
मेरा जीवन सफल बना जा,
सिर मोरछड़ी तू फिरा जा,
ओ कलयुग के राजा,
तू लीले चढ़ करके आजा।।
ओ खाटू के राजा,
तू लीले चढ़ करके आजा,
ओ कलयुग के राजा,
तू लीले चढ़ करके आजा,
संकट मेरे सिर पर भारी,
बाजी मैंने सब हारी,
मेरे संकट आके मिटा जा,
मेरे संकट आके मिटा जा,
सिर मोरछड़ी तू फिरा जा,
ओ कलयुग के राजा,
तू लीले चढ़ करके आजा।।
O Khatu ke raja tu nile chadh ke aaja bhajna – YouTube
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan
Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan
अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…
दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…
जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…
श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…
नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…
मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…