मैं तेरे प्यार में ऐसा डूबा प्रभु भजन लिरिक्स
मैं तेरे प्यार में ऐसा डूबा प्रभु भजन लिरिक्स
मैं तेरे प्यार में,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया,
डूबकर भावों में,
मैं जहाँ भी गया,
सब कहते है की,
तेरा दास आ गया,
मैं तेरे प्यार में,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया।।
मैं तेरे प्यार में ऐसा डूबा प्रभु भजन लिरिक्स
जो किनारे पे है वो,
तुमसे दूर है,
डूबने वालों को ये गुरुर है,
जानता है वो ये,
छोड़ेगा ना तू उसे,
चाहे जितनी डराए,
लहरे ये उसे,
बिच मजधार में,
रहना रास आ गया,
मैं तेरे प्यार मे,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया।।
सुख दुःख क्या है,
लहरे ये बताती है,
कभी आती है और,
कभी जाती है,
मोती गर चाहिए,
डूब कर देख ले,
ढूंढता फिर रहा जो,
लहरों में उसे,
सच कहता हूँ वो तो,
निराश आ गया,
मैं तेरे प्यार मे,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया।।
मैं तेरे प्यार में ऐसा डूबा प्रभु भजन लिरिक्स
ये समुन्दर है क्या,
करना गौर है,
बाहर कुछ और अंदर से,
कुछ और है,
डूबने का है शौक,
प्रभु श्याम को तेरे,
डूब करके पुकारा,
उसने जो तुझे,
बनके मालिक तू,
जीवन में खास आ गया,
मैं तेरे प्यार मे,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया।।
मैं तेरे प्यार में,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया,
डूबकर भावों में,
मैं जहाँ भी गया,
सब कहते है की,
तेरा दास आ गया,
मैं तेरे प्यार मे,
ऐसा डूबा प्रभु,
जितना गहरा गया,
उतना पास आ गया।।
मैं तेरे प्यार में ऐसा डूबा प्रभु भजन लिरिक्स
हनुमान जी के प्रसिद्ध भजनो के लिरिक्स भी पढ़ सकते है
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan
Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan
अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…
दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…
जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…
श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…
नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…
मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…