क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स KYU GHBRAYU MAI MERA TO SHYAM SE NATA HAI BHAJAN LYRICS
क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स
क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
श्याम चलाता है,
क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है।।
क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स
जब जब मुझको,
पड़ती है दरकार,
श्याम हमेशा रहता है तैयार,
श्याम ने मुझपर,
किया बहुत उपकार,
श्याम ही मेरे जीवन का आधार,
हरदम ये मुझपर अपना,
हरदम ये मुझपर अपना,
प्यार लुटाता है,
क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है।।
क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स
दुःख के बादल,
जब जब मंडराते,
श्याम नाम लेते ही,
छट जाते,
बाल भी बांका वो ना कर पाते,
कभी दुबारा नजर भी ना आते,
संकट आने से पहले,
संकट आने से पहले,
श्याम आता है,
क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है।।
श्याम भरोसे मैं,
निश्चिन्त हूँ,
क्युकी मैं तो श्याम पे आश्रित हूँ,
श्याम चरण में पूर्ण समर्पित हूँ,
इसीलिए मैं सदा सुरक्षित हूँ,
जी भर के ‘बिन्नू’ को ये,
जी भर के ‘बिन्नू’ को ये,
लाढ़ लढ़ाता है,
क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
श्याम चलाता है,
क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है।।
क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan
Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan
अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…
दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…
जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…
श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…
नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…
मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…