Khatu Shyam

क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स

क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स

क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
श्याम चलाता है,
क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है।।

क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स


जब जब मुझको,
पड़ती है दरकार,
श्याम हमेशा रहता है तैयार,
श्याम ने मुझपर,
किया बहुत उपकार,
श्याम ही मेरे जीवन का आधार,
हरदम ये मुझपर अपना,
हरदम ये मुझपर अपना,
प्यार लुटाता है,

क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है।।

क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स


दुःख के बादल,
जब जब मंडराते,
श्याम नाम लेते ही,
छट जाते,
बाल भी बांका वो ना कर पाते,
कभी दुबारा नजर भी ना आते,
संकट आने से पहले,
संकट आने से पहले,
श्याम आता है,

क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है।।


मेरे मन में आता,
जो भी ख्याल,
श्याम व्यवस्था करता है तत्काल,
हरपल मुझको ये ही रहा संभाल,
श्याम कृपा से मैं हूँ मालामाल,
जिसके लायक ही नहीं मैं,
जिसके लायक ही नहीं मैं,
वो मिल जाता है,
क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है।।
क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स

श्याम भरोसे मैं,
निश्चिन्त हूँ,
क्युकी मैं तो श्याम पे आश्रित हूँ,
श्याम चरण में पूर्ण समर्पित हूँ,
इसीलिए मैं सदा सुरक्षित हूँ,
जी भर के ‘बिन्नू’ को ये,
जी भर के ‘बिन्नू’ को ये,
लाढ़ लढ़ाता है,

क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है।।

क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
श्याम चलाता है,
क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है।।

क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स


क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स KYU GHBRAYU MAI MERA TO SHYAM SE NATA HAI BHAJAN LYRICS

श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan


shyamsan

Recent Posts

अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स

अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…

1 week ago

दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स

दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…

1 week ago

जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स

जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…

1 week ago

श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स

श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…

1 week ago

नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स

नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…

1 week ago

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…

2 weeks ago