Khatu Shyam

Kyu Bhul Gaye Shyama Mujhe Pagal Samajh Kar Bhul Gaye lyrics

Kyu Bhul Gaye Shyama Mujhe Pagal Samajh Kar Bhul Gaye lyrics

क्यों भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए,
पागल समझ कर भूल गए,
श्याम पागल समझ कर भूल गए,
क्यूँ भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए।।
Kyu Bhul Gaye Shyama Mujhe Pagal Samajh Kar Bhul Gaye lyrics

मेरे मन में उठी उमंगें,
जप लूँ नाम तुम्हारा,
तुम श्यामा अब दर्शन दे दो,
होगा भला हमारा,
हम है बालक नादान,
क्यों कर हमको भूल गए,
क्यूँ भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए।।

तुम आओ या ना आओ,
मैं लूंगा नाम तुम्हारा,
जहाँ कही भी तुम जाओगे,
पीछा करूँ तुम्हारा,
मैं छोड़ नहीं सकता,
तुम बेशक मुझको छोड़ गए,
क्यूँ भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए।।

दुनिया में तुम भक्ति की माला,
जल्दी फेरो भगवन,
नहीं तो इस दुनिया में श्यामा,
धरम होयेगा भंग,
क्यों तोड़ रहे श्यामा,
मेरा भक्ति भरा दिल तोड़ रहे,
क्यूँ भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए।।

मेरे मन में आस उठी,
तब आया पास तुम्हारे,
‘मातृदत्त’ तुम्हारा तुम बिन,
व्याकुल नन्द दुलारे,
मैं भूल नहीं सकता,
तुम बेशक हमको भूल चले,
क्यूँ भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए।।

क्यों भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए,
पागल समझ कर भूल गए,
श्याम पागल समझ कर भूल गए,
क्यूँ भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए।।

kyu bhul gaye shyama mujhe pagal samajh kar bhul gaye bhajan lyrics


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने – 

shyamsan

Recent Posts

अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स

अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…

1 week ago

दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स

दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…

1 week ago

जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स

जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…

1 week ago

श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स

श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…

1 week ago

नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स

नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…

1 week ago

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…

1 week ago