Kyu Bhul Gaye Shyama Mujhe Pagal Samajh Kar Bhul Gaye lyrics
क्यों भूल गए श्यामा, मुझे पागल समझ कर भूल गए, पागल समझ कर भूल गए, श्याम पागल समझ कर भूल गए, क्यूँ भूल गए श्यामा, मुझे पागल समझ कर भूल गए।।
Kyu Bhul Gaye Shyama Mujhe Pagal Samajh Kar Bhul Gaye lyrics
मेरे मन में उठी उमंगें, जप लूँ नाम तुम्हारा, तुम श्यामा अब दर्शन दे दो, होगा भला हमारा, हम है बालक नादान, क्यों कर हमको भूल गए,
क्यूँ भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए।।
तुम आओ या ना आओ, मैं लूंगा नाम तुम्हारा, जहाँ कही भी तुम जाओगे, पीछा करूँ तुम्हारा, मैं छोड़ नहीं सकता, तुम बेशक मुझको छोड़ गए,
क्यूँ भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए।।
दुनिया में तुम भक्ति की माला, जल्दी फेरो भगवन, नहीं तो इस दुनिया में श्यामा, धरम होयेगा भंग, क्यों तोड़ रहे श्यामा, मेरा भक्ति भरा दिल तोड़ रहे,
क्यूँ भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए।।
मेरे मन में आस उठी, तब आया पास तुम्हारे, ‘मातृदत्त’ तुम्हारा तुम बिन, व्याकुल नन्द दुलारे, मैं भूल नहीं सकता, तुम बेशक हमको भूल चले,
क्यूँ भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए।।
क्यों भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए,
पागल समझ कर भूल गए,
श्याम पागल समझ कर भूल गए,
क्यूँ भूल गए श्यामा,
मुझे पागल समझ कर भूल गए।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 1
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
- हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
- कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
- सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
- श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स