किरपा को क्या मैं गाऊं किरपा से गा रहा हूँ भजन लिरिक्स
किरपा को क्या मैं गाऊं,
किरपा से गा रहा हूँ,
खुशकिस्मती है मेरी,
खुशकिस्मती है मेरी,
इनको रिझा रहा हूँ,
किरपा को क्या मैं गाऊँ,
किरपा से गा रहा हूँ।।
किरपा को क्या मैं गाऊं किरपा से गा रहा हूँ भजन लिरिक्स
भावों के समुंदर में,
जिसने मुझे तिराया,
उनके दिए ही भावों में,
उनके दिए ही भावों में,
उनको डूबा रहा हूँ,
किरपा को क्या मैं गाऊँ,
किरपा से गा रहा हूँ।।
थोड़ा सा क्या सजाया,
मन में गुमान आ गया,
जिसने मुझे सजाया,
जिसने मुझे सजाया,
मैं उसको सजा रहा हूँ,
किरपा को क्या मैं गाऊँ,
किरपा से गा रहा हूँ।।
सुनलो ऐ दुनिया वालो,
अंदर की बात है ये,
वो बीज बो रहा है,
वो बीज बो रहा है,
और फल मैं खा रहा हूँ,
किरपा को क्या मैं गाऊँ,
किरपा से गा रहा हूँ।।
इनकी कृपा का वर्णन,
ग्रंथो मे भी ना हो सका,
‘शुभम रूपम’ जो भी सुना,
‘शुभम रूपम’ जो भी सुना,
वो गुनगुना रहा हूँ,
किरपा को क्या मैं गाऊँ,
किरपा से गा रहा हूँ।।
किरपा को क्या मैं गाऊं,
किरपा से गा रहा हूँ,
खुशकिस्मती है मेरी,
खुशकिस्मती है मेरी,
इनको रिझा रहा हूँ,
किरपा को क्या मैं गाऊँ,
किरपा से गा रहा हूँ।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…
दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…
जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…
श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…
नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…
मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…