Khatu Shyam ji ke famous bhajan lyrics in hindi
मालिक म्हारो सांवरियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो,
चाकरियो, चाकरियो,
सांवरिया को चाकरियो,
मालिक म्हारो सांवरियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो ||
जद से फिराई मोर छड़ी,
विपदा घर से दूर खड़ी,
गाड़ी म्हारी हाकणियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो,
मालिक म्हारो साँवरियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो ||
कलिकाल को महाबली,
चर्चा ऐ की गली गली,
खाली ना जावे मांगणियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो,
मालिक म्हारो साँवरियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो ||
अटल छत्र तेरी माया,
पार नहीं कोई पाया,
जीत गया है हारणियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो,
मालिक म्हारो साँवरियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो ||
बिन बोले सब कर ग्यो,
सेवा पाकर के तर ग्यो,
श्याम के जैसो गावणियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो,
मालिक म्हारो साँवरियो,
बन गयो मैं तो चाकरियो ||
खाटू श्याम जी के भजन लिरिक्स | Khatu Shyam ji ke famous Bhajan
पलके ही पलके बिछाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
हम तो हैं कान्हा के,
जन्मों से दीवाने रे,
मीठे मीठे भजन सुनाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे ||
घर का कोना कोना,
मैंने फूलों से सजाया,
बन्दन वार बंधाई,
घी का दीप जलाया,
प्रेमीजनों को बुलाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे ||
गंगाजल की झारी,
प्रभु के चरण पखारूँ,
भोग लगाऊं लाड़ लड़ाऊं,
आरती उतारूं,
खुशबू ही खुशबू उड़ायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे ||
अब तो लगन एक ही मोहन,
प्रेम सुधा बरसा दे,
जनम जनम की मैली चादर,
अपने रंग रंगा दे,
जीवन को जीवन बनायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे ||
पलके ही पलके बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
हम तो हैं कान्हा के,
जन्मों से दीवाने रे,
मीठे मीठे भजन सुनाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे ||
हमें तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया,
हमेशा आपके हाथो से,
सर झुकाकर लिया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||
मेरी ये जिंदगी,
सरकार की अमानत है,
बदल जो जाऊ,
प्रभु से तो मुझपे लालत़ है,
हमेशा आपकी,
चौखट से मुसकुरा के गया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||
जहा में बाबा,
तुम्हारा कोई जवाब नही,
दयालु ऐसा,
दया का कोई हिसाब नही,
दयालु श्याम ने,
बिन बोले हमारा काम किया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||
खाटू श्याम जी के भजन लिरिक्स | Khatu Shyam ji ke famous Bhajan
निभाया अब तक,
आगे भी तुम निभा देना,
तेरी तोहीन है,
किसी ओर से भीक्षा लेना,
हमेशा द्वार से,
‘बनवारी’ झोली भर के गया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||
हमें तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया,
हमेशा आपके हाथो से,
सर झुकाकर लिया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||
ये प्रार्थना दिल की,
बेकार नही होगी,
पूरा है भरोसा,
मेरी हार नही होगी,
साँवरे जब तू मेरे साथ है,
साँवरे सिर पे तेरा हाथ है ||
मैं हार जाऊ ये,
कभी हो नही सकता,
बेटा अगर दुःख में,
पिता सो नही सकता,
बेटे की हार तुम्हे,
स्वीकार नही होगी,
पूरा है भरोसा,
मेरी हार नही होगी,
साँवरे जब तू मेरे साथ है,
साँवरे सिर पे तेरा हाथ है ||
तूफ़ान हो पीछे,
या काल हो आगे,
कह दूंगा मै उनसे,
मेरा श्याम है सागे,
ऐसे में भी जग की,
दरकार नही होगी,
पूरा है भरोसा,
मेरी हार नही होगी,
साँवरे जब तू मेरे साथ है,
साँवरे सिर पे तेरा हाथ है ||
घनघोर चले आंधी,
सूने नज़ारे हो,
गर्दिश में भी चाहे,
मेरे सितारे हो,
नैया कभी मेरी,
मझधार नही होगी,
पूरा है भरोसा,
मेरी हार नही होगी,
साँवरे जब तू मेरे साथ है,
साँवरे सिर पे तेरा हाथ है ||
श्रद्धा समर्पण हो,
दिल में अगर प्यारे,
मोहित भगत के लिए,
भगवान खुद हारे,
इज्जत जमाने में,
शर्मसार नही होगी,
पूरा है भरोसा,
मेरी हार नही होगी,
साँवरे जब तू मेरे साथ है,
साँवरे सिर पे तेरा हाथ है ||
ये प्रार्थना दिल की,
बेकार नही होगी,
पूरा है भरोसा,
मेरी हार नही होगी,
साँवरे जब तू मेरे साथ है,
साँवरे सिर पे तेरा हाथ है ||
देता हरदम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ ॥
रो रही आँखें मेरी,
हँसता जमाना है
मुश्किलों में घिर गया,
तेरा दीवाना है,
बिन तेरे अब कौन सुने,
मेरे दिल की बात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ ॥
हर कदम पर क्यों भला,
मैं मार खाता हूँ,
जीतना चाहूँ मगर मैं,
हार जाता हूँ,
आजा अब तू देखले,
मेरे ये हालात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ ॥
तू नहीं सुनता अगर,
किसको बताता मैं,
घाव जो दिल पे लगे,
किसको दिखाता मैं,
‘हर्ष’ जमाने ने दिए,
कितने ही आघात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ ॥
खाटू श्याम जी के भजन लिरिक्स | Khatu Shyam ji ke famous Bhajan
देता हरदम सांवरे,
तू हारे का साथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम ले मेरा हाथ,
देता हरदम साँवरे,
तू हारे का साथ ॥
सांवरा जब मेरे साथ है,
हमको डरने की क्या बात है ।
इसके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी यह औकात है ॥
छाये काली घटाए तो क्या,
इसकी छतरी के नीचे हूँ मैं ।
आगे आगे यह चलता मेरे,
मेरे मालिक के पीछे हम मैं ।
इसने पकड़ा मेरा हाथ है,
मुझको डरने की क्या बात है ॥
इसकी महिमा का वर्णन करू,
मेरी वाणी में वो दम नहीं ।
जब से इसका सहारा मिला
फिर सताए कोई गम नहीं ।
बाबा करता करामत है
हमको डरने की क्या बात है ॥
क्यों मैं भटकू यहाँ से वहां
इसके चरणों में है बैठना ।
झूठे स्वार्थ के रिश्ते सभी,
कहना से है रिश्ता बना ।
ये करता मुलाकात है,
हमको डरने की क्या बात है ॥
जहां आनद की लगती झड़ी,
ऐसी महफ़िल सजता है ये ।
‘बिन्नू’ क्यों ना दीवाना बने,
ऐसे जलवे दिखता है ये ।
दिल चुराने में विख्यात है,
हमको डरने की क्या बात है ॥
सांवरा जब मेरे साथ है,
हमको डरने की क्या बात है ।
इसके रहते कोई कुछ कहे,
बोलो किसकी यह औकात है ॥
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥
तू है दाता और मैं हूँ भिखारी,
कैसे निभेगी अपनी यारी,
बनके भिखारी आया मैं बाबा,
बनके भिखारी आया मैं बाबा,
झोली भरना,
मैरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥
खाटू श्याम जी के भजन लिरिक्स | Khatu Shyam ji ke famous Bhajan
अपने दर पे देना ठिकाना,
बुरे करम से मुझे बचाना,
बनके सवाली आया मैं बाबा,
बनके सवाली आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥
हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊं,
आँख के आंसू भेंट चढ़ाऊँ,
बनवारी इन्हे मोती समझ,
बनवारी इन्हे मोती समझ,
स्वीकार करना,
मैरी लाज रखना,
मैरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया मैं बाबा,
मैरी लाज रखना मेरी लाज रखना ॥
क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
श्याम चलाता है,
क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है ||
जब जब मुझको,
पड़ती है दरकार,
श्याम हमेशा रहता है तैयार,
श्याम ने मुझपर,
किया बहुत उपकार,
श्याम ही मेरे जीवन का आधार,
हरदम ये मुझपर अपना,
हरदम ये मुझपर अपना,
प्यार लुटाता है,
क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है ||
दुःख के बादल,
जब जब मंडराते,
श्याम नाम लेते ही,
छट जाते,
बाल भी बांका वो ना कर पाते,
कभी दुबारा नजर भी ना आते,
संकट आने से पहले,
संकट आने से पहले,
श्याम आता है,
क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है ||
मेरे मन में आता,
जो भी ख्याल,
श्याम व्यवस्था करता है तत्काल,
हरपल मुझको ये ही रहा संभाल,
श्याम कृपा से मैं हूँ मालामाल,
जिसके लायक ही नहीं मैं,
जिसके लायक ही नहीं मैं,
वो मिल जाता है,
क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है ||
खाटू श्याम जी के भजन लिरिक्स | Khatu Shyam ji ke famous Bhajan
श्याम भरोसे मैं,
निश्चिन्त हूँ,
क्युकी मैं तो श्याम पे आश्रित हूँ,
श्याम चरण में पूर्ण समर्पित हूँ,
इसीलिए मैं सदा सुरक्षित हूँ,
जी भर के ‘बिन्नू’ को ये,
जी भर के ‘बिन्नू’ को ये,
लाढ़ लढ़ाता है,
क्यूँ घबराऊँ मै,
मेरा तो श्याम से नाता है ||
क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
मेरी ये जीवन गाड़ी,
श्याम चलाता है,
क्यूँ घबराऊँ मैं,
मेरा तो श्याम से नाता है ||
जहाँ बिराजे शीश के दानी,
मेरे बाबा श्याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।।
तन मन धन सब इनके अर्पण,
जीवन भी है इनको समर्पण,
मन मंदिर में छवि निरखु मैं,
मन मंदिर में छवि निरखु मैं,
इनकी आठों याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।।
श्याम हमारे भोले भाले,
अपने भक्तो के रखवाले,
ऐसे देव दयालु के मेरे,
ऐसे देव दयालु के मेरे,
चरणों में परणाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।।
श्याम भरोसा श्याम सहारा,
जीवन नाव का खेवनहारा,
चौखट पर बस टेक लो माथा,
चौखट पर बस टेक लो माथा,
बनेंगे बिगड़े काम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।।
खाटू श्याम जी के भजन लिरिक्स | Khatu Shyam ji ke famous Bhajan
श्याम वरण पर घोरे मनके,
दानी है महाभारत रण के,
श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,
श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,
आन बान और शान,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।।
जहाँ बिराजे शीश के दानी,
मेरे बाबा श्याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम।।
रोती है तेरी याद में,
आँखे झुकी झुकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी,
आती है हिचकियों से,
ये सांसे रुकी रुकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
क्या ये अजीब बात है,
तुमको खबर नहीं,
तेरे बिना ओ साँवरे,
मेरी गुजर नहीं,
लगती वीरानियों में,
आशा थकी थकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
तुम जानते हो फिर भी क्यूँ,
अनजान बन गए,
किस अजनबी के आज तुम,
मेहमान बन गए,
दर्शन बगैर दिल मेरा,
रहता दुखी दुखी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
तिरछी अदा पे दिल मेरा,
कुर्बान हो गया,
तेरी शरण में आके मैं,
इंसान हो गया,
हर वक्त तेरी याद में,
‘काशी’ रहे सुखी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
रोती है तेरी याद में,
आँखे झुकी झुकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी,
आती है हिचकियों से,
ये सांसे रुकी रुकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan
Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan
अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…
दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…
जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…
श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…
नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…
मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…