खाटूजी जाने को जी ललचाता है भजन लिरिक्स

खाटूजी जाने को,
जी ललचाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है।।

खाटूजी जाने को जी ललचाता है भजन लिरिक्स


शोहरत मिली है, इज़्ज़त मिली है,
जीवन को जीने की, ताक़त मिली है,
जब से मिला है तेरा सहारा,
जीवन में पीछे ना देखा दोबारा,
जीवन में पीछे ना देखा दोबारा,
सच है खाटू जाने से,
हर गम मिट जाता है,

किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है।।


दुनिया के सारे, जितने भी हारे,
बाबा हमारे, उनके सहारे,
चाहे अमीर है चाहे ग़रीब है,
बाबा हमारे सबके करीब है,
सांवरिया तो सबके करीब है,
झोली को भरने में ना देर लगता है,

किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है।।

खाटूजी जाने को जी ललचाता है भजन लिरिक्स


अच्छे हो चाहे जैसे हालात हो,
सर पे हमारे तेरा ही हाथ हो,
नैया ‘कन्हैया’ की चलती तुम्ही से,
दुनिया हमारी बाबा तुम्ही से,
तू ही तो प्रेमी को गले लगाता है,

किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है।।


खाटूजी जाने को,
जी ललचाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है,
किस्मत वालो को ही बाबा,
दर पे बुलाता है।।

खाटूजी जाने को जी ललचाता है भजन लिरिक्स


Khatu 1
https://www.youtube.com/watch?v=k4f8JNUyfQU&pp=ygUha2hhdHUgamkgamFhbmUga28gamkgbGFsY2hhdGEgaGFp


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan