कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे भजन लिरिक्स
कभी रूठना ना मुझसे, तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब, तेरे नाम सांवरे।।
मेरा सांवरे सवेरा, तेरे नाम से,
तेरे नाम से ही, ज़िन्दगी की शाम सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसे, तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब, तेरे नाम सांवरे।।
कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे भजन लिरिक्स
चिंतन हो सदा, इस मन में तेरा,
चरणो में तेरे, मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुःख में रहूँ, चाहे सुख में रहूँ,
होंठो पे सदा, तेरा नाम रहे,
तेरे नाम से ही, मेरी पहचान है,
तेरी सेवा में ही, मेरा कल्याण है,
मेरा रोम-रोम तेरा, करज़ाई है,
तेरे कितने गिनाउ, अहसान सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसे, तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब, तेरे नाम सांवरे।।
दिल तुमसे लगाना सीखा है,
तुमसे ही सीखा याराना,
जीवन को सवारा है तुमने,
बदले में मैं दू क्या नज़राना,
मैंने दिल हारा, ये भी तेरी प्रीत है,
मेरी हार में भी, श्याम मेरी जीत है,
बस दिल की यही है, एक आरज़ू,
तुझे दिल में बसा लू, घनश्याम सँवारे
कभी रूठना ना मुझसे, तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब, तेरे नाम सांवरे।।
कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे भजन लिरिक्स
दुनिया के मैं, अवगुण क्या देखूं,
मेरे अवगुण कई, हजार प्रभु,
तुम अवगुण मेरे, सब ढक लोगे,
इतना है मुझे, एतबार प्रभु,
मेरे अवगुणों से, नजरो को फेर लो,
अपनी बाहों में, प्रभु जी मुझे घेर लो,
ऐसी किरपा करो, इस दास पे,
रहे पापो का ना, कोई निशान सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसे, तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब, तेरे नाम सांवरे।।
कभी रूठना ना मुझसे, तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब, तेरे नाम सांवरे।।
मेरा सांवरे सवेरा, तेरे नाम से,
तेरे नाम से ही, ज़िन्दगी की शाम सांवरे,
कभी रूठना ना मुझसे, तू श्याम सांवरे,
मेरी ज़िन्दगी है अब, तेरे नाम सांवरे।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 1
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
- हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
- कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
- सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
- श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स