kabhi na kabhi mera shyam salona ayega lyrics
कभी ना कभी कहीं ना कही मेरा श्याम सलोना आएगा भजन लिरिक्स
कभी ना कभी कही ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आएगा,
अपना मुझे बनाएगा,
जीवन ज्योत जगाएगा,
कभी ना कभी कही न कही,
मेरा श्याम सलोना आएगा।।
कभी ना कभी कहीं ना कही मेरा श्याम सलोना आएगा भजन लिरिक्स
आस लगाए कबसे बैठे,
श्याम तुम्हारे चरणों में,
नित तेरा गुणगान करे हम,
गली गली और घर घर में,
नैन दरश के प्यासे है प्रभु,
कब तू दरश दिखाएगा,
अपना मुझे बनाएगा,
जीवन ज्योत जगाएगा,
कभी न कभी कही ना कही,
मेरा श्याम सलोना आएगा।।
कब तक गुण गाए हम तेरा,
इतना तो बतलाओ तुम,
गीता में जो वादा किया था,
उसको आन निभाओ तुम,
चरणों की धूलि पाने से मेरा,
जीवन सफल हो जाएगा,
अपना मुझे बनाएगा,
जीवन ज्योत जगाएगा,
कभी ना कभी कही न कही,
मेरा श्याम सलोना आएगा।।
कभी ना कभी कहीं ना कही मेरा श्याम सलोना आएगा भजन लिरिक्स
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आएगा,
अपना मुझे बनाएगा,
जीवन ज्योत जगाएगा,
कभी ना कभी कही न कहीं,
मेरा श्याम सलोना आएगा।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…
दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…
जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…
श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…
नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…
मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…