कभी ना कभी कहीं ना कही मेरा श्याम सलोना आएगा भजन लिरिक्स
कभी ना कभी कही ना कहीं,
मेरा श्यामसलोना आएगा,
अपना मुझे बनाएगा,
जीवन ज्योत जगाएगा,
कभी ना कभी कही न कही,
मेरा श्याम सलोना आएगा।।
कभी ना कभी कहीं ना कही मेरा श्याम सलोना आएगा भजन लिरिक्स
आस लगाए कबसे बैठे,
श्याम तुम्हारे चरणों में,
नित तेरा गुणगान करे हम,
गली गली और घर घर में,
नैन दरश के प्यासे है प्रभु,
कब तू दरश दिखाएगा,
अपना मुझे बनाएगा,
जीवन ज्योत जगाएगा,
कभी न कभी कही ना कही,
मेरा श्याम सलोना आएगा।।
कब तक गुण गाए हम तेरा,
इतना तो बतलाओ तुम,
गीता में जो वादा किया था,
उसको आन निभाओ तुम,
चरणों की धूलि पाने से मेरा,
जीवन सफल हो जाएगा,
अपना मुझे बनाएगा,
जीवन ज्योत जगाएगा,
कभी ना कभी कही न कही,
मेरा श्याम सलोना आएगा।।
कभी ना कभी कहीं ना कही मेरा श्याम सलोना आएगा भजन लिरिक्स
हाथ जोड़ करके विनती,
जो जो पाप किए है हमने,
उनकी मत करना गिनती,
ये मन मुरख दर दर की प्रभु,
कबतक ठोकर खाएगा,
अपना मुझे बनाएगा,
जीवन ज्योत जगाएगा,
मेरा श्याम सलोना आएगा।।
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आएगा,
अपना मुझे बनाएगा,
जीवन ज्योत जगाएगा,
कभी ना कभी कही न कहीं,
मेरा श्याम सलोना आएगा।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 1
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
- हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
- कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
- सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
- श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स