jiski ungli pe chlta ye sansar hai bhajan lyrics
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है भजन लिरिक्स
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है,
खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है,
मेरा यार है वो मेरा यार है,
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है।।
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है भजन लिरिक्स
कोई हमसे पूछ के देखो,
कैसे ये नाम है करता,
भगतो से पूछ कर देखो,
कैसे ये काम है करता,
इनके भगतो के आगे,
सब लाचार है,
मेरा यार है वो मेरा यार है,
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है।।
जीते की दुनिया सारी,
हारे के ये है सहारे,
गिरते को आप उठाते,
ऐसे है श्याम हमारे,
जो कहलाते दुनिया में,
लख दातार है,
मेरा यार है वो मेरा यार है,
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है।।
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है भजन लिरिक्स
दुनिया में देव हज़ारो,
पर ये है मेरे अपने,
खाटू जाके ही सबके,
सच्चे होते सारे सपने,
बस इनके भरोसे,
‘मित्तल’ का परिवार है,
मेरा यार है वो मेरा यार है
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है।।
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है,
खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है,
मेरा यार है वो मेरा यार है,
जिसकी उंगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है।।
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है भजन लिरिक्स
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan
Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan
अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…
दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…
जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…
श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…
नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…
मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…