जब श्याम ने पकड़ी कलाई भजन लिरिक्स
जब श्याम ने पकड़ी कलाई, फिकर फिर क्या करना, तेरी होगी हर सुनवाई, तेरी होगी हर सुनवाई, फिकर फिर क्या करना, जब श्याम नें पकड़ी कलाई, फिकर फिर क्या करना।।
जब श्याम ने पकड़ी कलाई भजन लिरिक्स
तेरी नाव भंवर में डोले,
तू घबराना नहीं,
तेरा माझी श्याम धणी है,
भूल तू जाना नहीं,
इनको पतवार थमाई,
इनको पतवार थमाई,
फिकर फिर क्या करना,
जब श्याम नें पकड़ी कलाई,
फिकर फिर क्या करना।।
कोई काल कपाल भी तुझको,
छू नहीं पाएगा,
तेरे हर संकट से पहले,
श्याम आ जाएगा,
ये बनके चले परछाई,
ये बनके चले परछाई,
फिकर फिर क्या करना,
जब श्याम नें पकड़ी कलाई,
फिकर फिर क्या करना।।
जिस प्रेमी ने दिल इनपे,
अपना हार दिया,
‘सोनू’ सुख सारा इसने,
उस पर वार दिया,
तेरी प्रीत श्याम को भायी,
तेरी प्रीत श्याम को भायी,
फिकर फिर क्या करना,
जब श्याम नें पकड़ी कलाई,
फिकर फिर क्या करना।।
जब श्याम ने पकड़ी कलाई, फिकर फिर क्या करना, तेरी होगी हर सुनवाई, तेरी होगी हर सुनवाई, फिकर फिर क्या करना, जब श्याम नें पकड़ी कलाई, फिकर फिर क्या करना।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 1
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
- हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
- कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
- सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
- श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स