हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे लिरिक्स

ओ श्याम खाटू वाले,
कबसे तुम्हे पुकारे,
हमको भी दे सहारा,
ओ हारे के सहारे।।

हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे लिरिक्स


गम की इन आँधियों में,
तिनका भी ना बचा है,
जो कुछ था पास मेरे,
सबकुछ ही लूट चूका है,
सबकुछ ही लूट चूका है,
बाकी है लाज इसको,
गर हो सके बचा ले,

हमको भी दे सहारा,
ओ हारे के सहारे।।

हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे लिरिक्स


पतवार थामने का,
हाथों में दम नहीं है,
आजा कन्हैया नौका,
मजधार में फसी है,
मजधार में फसी है,
बनकर के माझी इसका,
ले चल इसे किनारे,

हमको भी दे सहारा,
ओ हारे के सहारे।।


आँखों से नीर की अब,
बरसात हो रही है,
क्यों देर कर रहे हो,
सांसे भी खो रही है,
सांसे भी खो रही है,
आकर ‘कमल’ को अपने,
सीने से तू लगा ले,

हमको भी दे सहारा,
ओ हारे के सहारे।।

हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे लिरिक्स


श्याम खाटू वाले,
कबसे तुम्हे पुकारे,
हमको भी दे सहारा,
ओ हारे के सहारे।।

Humko bhi de sahara o shyam khatu wale bhajan – YouTube

हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे लिरिक्स
हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे लिरिक्स

श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan