हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
महावीर हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार कहा जाता है और वे प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। हनुमान जी ने वानर जाति में जन्म लिया। उनकी माता का नाम अंजना (अंजनी) और उनके पिता वानरराज केशरी हैं। इसी कारण इन्हें आंजनाय और केसरीनंदन आदि नामों से पुकारा जाता है।
हनुमान (संस्कृत: हनुमान्, आंजनेय और मारुति भी) परमेश्वर की भक्ति (हिन्दू धर्म में भगवान की भक्ति) की सबसे लोकप्रिय अवधारणाओं और भारतीय महाकाव्य रामायण में सबसे महत्वपूर्ण पात्रों में प्रधान हैं। वह भगवान शिवजी के सभी अवतारों में सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं।
जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए भजन लिरिक्स
जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए भजन लिरिक्स
सागर को लांघ के इसने,
सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में बजा के आया,
माता अंजनी की,
माता अंजनी की ऐसी,
संतान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
लक्ष्मण को बचाने की जब,
सारी आशाए टूटी,
ये पवन वेग से जाकर,
लाए संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने,
पर्वत को उठाने वाले,
बलवान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए भजन लिरिक्स
सालासर में भक्तो के,
ये पूरी करे मुरादे,
मेहंदीपुर में ये ‘सोनू’,
दुखियों के दुखड़े काटे,
दुनिया से निराले,
दुनिया से निराले इसके,
दोनों धाम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे,
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
दुनिया में देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना,
इनकी शक्ति का क्या कहना,
इनकी भक्ति का क्या कहना,
दुनिया मे देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना।।
दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
ये सात समुन्दर लाँघ गए,
और गढ़ लंका मे कूद गए,
रावण को डराना क्या कहना,
लंका को जलाना क्या कहना,
दुनिया मे देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना।।
जब लक्ष्मण जी बेहोश हुए,
संजीवनी बूटी लाने गए,
लक्ष्मण को जिलाना क्या कहना,
पर्वत को उठाना क्या कहना,
दुनिया मे देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना।।
दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
‘बनवारी’ इनके सीने में,
सियाराम की जोड़ी रहती है,
ये राम दिवाना क्या कहना,
गुण गाये जमाना क्या कहना,
दुनिया मे देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना।।
दुनिया में देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना,
इनकी शक्ति का क्या कहना,
इनकी भक्ति का क्या कहना,
दुनिया मे देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना।।
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
करले भजन दिल से हनुमान प्यारे का,
जिसको भरोसा है अंजनी दुलारे का,
वहाँ आनंद है जहाँ इनका गुणगान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हैं,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।
हनुमान के जैसा कोई देव ना दूजा,
सबसे बड़ी जग में हनुमान की पूजा,
वो घर मंदिर जहाँ इनका सम्मान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हैं,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
श्री राम के आगे पूरा जोर है इनका ,
‘बनवारी’ दुनिया में अब शोर है इनका,
जो मुख मोड़े हनुमत से परेशान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हैं,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,
हनुमानको खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।
– दोहा –
ना चलाओ बाण,व्यंग के ऐ विभिषण,
ताना ना सह पाऊं,क्यूँ तोड़ी है ये माला,
तुझे ए लंकापति बतलाऊं,
मुझमें भी है तुझमें भी है,
सब में है समझाऊँ,
ऐ लंकापति विभीषण, ले देख,
मैं तुझको आज दिखाऊं।।
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।
श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए,
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।
– दोहा –
अनमोल कोई भी चीज,
मेरे काम की नहीं,,,
दिखती अगर उसमे छवि,
सिया राम की नहीं।।
राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ,
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।
श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,
कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।
श्री रामजानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
हे दुःख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।
हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता-२,
दुखियो के तुम भाग्य विधाता-२,
सियाराम के काज संवारे-२.
मेरा कर उद्धार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी-२,
तुम पर रीझे अवध बिहारी-२,
भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे-२,
कर दुखो से पार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।
हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
जपु निरन्तर नाम तुम्हारा-२,
अब नहीं छोड़ू तेरा द्वारा-२,
राम भक्त मोहे शरण में लीजे-२,
भाव सागर से तार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।
हे दुःखभंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे।।
श्लोक -अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं,
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं,
रघुपतिप्रियभक्तं वातात्मजं नमामि।।
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे।।
वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुनियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
ना कोई संगी, हाथ की तंगी,
जल्दी हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी,
कृपा करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
वीरहनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
कहते है लोग इसे राम का दीवाना।।
राम राम सियाराम,
राम राम सियाराम।
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स
पाँव मे घुंगूरू बाँध के नाचे ,
हाथों में खंजरी बांध के नाचे,
राम जी का नाम इन्हे प्यारा लागे,
राम जी ने देखो इन्हे खूब पहचाना,
छम-छम नाचे देखों वीर हनुमाना,
कहते है लोग इसे राम का दीवाना।।
राम राम सियाराम,
राम राम सियाराम।
जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का,
लगता है पहरा वहीं वीर हनुमान का,
राम जी के चरणों में इनका ठिकाना,
छम छम नाचे देखों वीर हनुमाना,
कहते है लोग इसे राम का दीवाना।।
राम राम सियाराम,
राम राम सियाराम।
नाच नाच श्री राम को रिझावे,
बनवारी रात दिन नाचता ही जाए,
भक्तो मे भक्त बड़ा दुनिया ने माना,
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
कहते है लोग इसे राम का दीवाना।।
रामराम सियाराम,
राम राम सियाराम।
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
कारोबार मेरो बालाजी चलावे,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे,
जिमे कदे भी घाटों आवे ना,
आवे ना,
कारोबार मेरो बालाजी चलावें,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे।।
कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
मैं तोकीर्तन मेंरम जाऊँ,
मेरी गद्दी पे बाबो विराजे,
मुझे चिंता फिकर है क्या की,
घोटे वालो है जद म्हारे सागे,
लेणे देणे को हिसाब,
राखे हाथा में ही आप,
मेरी रोकड़ियो रोजमिलावे जी,
मिलावे जी,
कारोबार मेरो बालाजी चलावें,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे।।
मेरे धंदे में लागत कुछ ना,
पर फिर भी है मुझको सवाई,
मैं बैठ्यो मौज उड़ाउँ,
करूँ राम नाम की कमाई,
मेरो साथी लखदातार,
मेरा भरया रहे भंडार,
मेरी विपदा में आड़ो आवे जी,
आवे जी,
कारोबार मेरो बालाजी चलावें,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे।।
अन्न धन लक्ष्मी को दाता,
मेरो बाबो सालासर वालो,
मैं ‘हर्ष’ भला क्या सोचूं,
मेरी बगिया को है यो रखवालो,
मेरे बाबा की के बात,
राखे सिर पर मेरे हाथ,
मेरा पग पग पे साथ निभावे जी,
निभावे जी,
कारोबार मेरो बालाजी चलावें,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे।।
कारोबार मेरो बालाजी चलावे,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे,
जिमे कदे भी घाटों आवे ना,
आवे ना,
कारोबार मेरो बालाजी चलावें,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे।।
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
घोटा घोटा घोटा,
मेरे बालाजी का घोटा,
घोटा घोटा घोटा,
मेरे बाला जी का घोटा।।
मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
जब ये घोटा घुमन लगा,
घुमन लागा घुमन लागा,
काम बनाया मोटा,
मेरे बाला जी का घोटा।।
जब ये घोटा घुमन लागा,
घुमन लागा घुमन लागा,
बेरा पड़ गया छोटा,
मेरे बाला जी का घोटा।।
जब भी बाबा घोटा घूमे,
घोटा घूमे घोटा घूमे,
धन का ना होता टोटा,
मेरे बाला जी का घोटा।।
मुझ पर बाबा घोटा घूमे,
घोटा घूमे घोटा घूमे,
मैं तेरा बालक छोटा,
मेरे बाला जी का घोटा।।
जिनके घर में घोटा होता,
जिनके घर में घोटा होता,
वो भक्त कभी ना रोता,
मेरे बाला जी का घोटा।।
घोटा घोटा घोटा,
मेरे बालाजी का घोटा,
घोटा घोटा घोटा,
मेरे बाला जी का घोटा।।
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
सीता की खोज करी तुमने,
तुम सात समन्दर पार गये,
लंका को,
लंका को किया शमशान प्रभु,
बलवान तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।
जब लक्ष्मण जी को शक्ति लगी,
तुम धोलागिर पर्वत लाये,
लक्ष्मण के,
लक्ष्मण के बचाये आ कर के,
तब प्राण तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।
तुम भक्त शिरोमणि हो जग मे,
तुम वीर शिरोमणि हो जग मे,
तेरे रोम रोम मे,
तेरे रोम रोम मे बसते हैं,
सिया राम तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना लिरिक्स
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।
जब से रामायण पढ़ ली है, एक बात मैंने समझ ली है,
रावण मरे ना श्री राम के बिना, लंका जले ना हनुमान के बिना ॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।
लक्मण का बचना मुश्किल था, कौन बूटी लाने के काबिल था,
लक्मण बचे ना श्री राम के बिना, बूटी मिले ना हनुमान के बिना ॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।
सीता हरण की कहानी सुनो, बनवारी मेरी जुबानी सुनो,
वापिस मिले ना श्री राम के बिना, पता चले ना हनुमान के बिना ॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।
बैठे सिंघासन पे श्री राम जी, चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,
मुक्ति मिले ना श्री राम के बिना, भक्ति मिले ना हनुमान के बिना ॥
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
म्हारा रे बालाजी सालासर वाला खाटू वालो बाबो श्याम भजन लिरिक्स
म्हारा बालाजी सालासर वाला,
सालासर वाला ये तो मेहन्दीपूर वाला,
खाटू वालो बाबो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही,
के जोड़ी को जवाब नही,
के जोड़ी को जवाब नही,
खाटू वालो बाबो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही ।।
म्हारो रे बालाजी
माँ अंजनी को लालो,
अंजनी को लालो माँ,
अंजनी को लालो,
एहलवती को लालो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही,
के जोड़ी को जवाब नही,
खाटू वालो बाबो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही ।।
लाल लंगोटो सोहे,
बालाजी के तन पे,
बालाजी के तन पे,
बालाजी के तन पे,
केसरियो बागो पहरे श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही,
के जोड़ी को जवाब नही,
खाटू वालो बाबो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही ।।
हाथ में घोटो म्हारा,
बालाजी के सोहे,
बालाजी के सोहे,
म्हारा बालाजी के सोहे,
तीन बाणधारी बाबो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही,
के जोड़ी को जवाब नही,
खाटू वालो बाबो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही ।।
संकट मोचन म्हारा,
बालाजी कुहावे,
बालाजी कुहावे,
म्हारा बालाजी कुहावे,
हारे को साथी बाबो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही,
के जोड़ी को जवाब नही,
खाटू वालो बाबो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही ।।
म्हारा बालाजी सालासर वाला,
सालासर वाला ये तो मेहन्दीपूर वाला,
खाटू वालो बाबो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही,
के जोड़ी को जवाब नही,
के जोड़ी को जवाब नही,
खाटू वालो बाबो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही ।।
म्हारा बालाजी सालासर वाला,
सालासर वाला ये तो मेहन्दीपूर वाला,
खाटू वालो बाबो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही,
के जोड़ी को जवाब नही,
के जोड़ी को जवाब नही,
खाटू वालो बाबो श्याम,
के जोड़ी को जवाब नही ।।
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
कठे से आयो श्याम कठे से आयो शंकर भजन लिरिक्स
कठे से आयो श्याम,
कठे से आयो शंकर,
कठे से आयो रे माता अंजनी को लालो,
खाटू से आयो श्याम, काशी से आयो शंकर,
यो सालासर से आयो, माता अंजनी को लालो,
के चढ़ आयो श्याम, के चढ़ आयो शंकर,
यो के चढ़ आयो रे, माता अंजनी को लालो,
लीले चढ़ आयो श्याम, नंदी पर आयो शंकर,
यो पवन वेग से आयो, माता अंजनी को लालो,
क्या से रीझे श्याम, यो क्या से रीझे शंकर,
यो क्या से रीझे रे, माता अंजनी को लालो,
चूरमा से रीझे श्याम, भंगियाँ से रीझे शंकर,
लड्डूवा से रीझे रे, माता अंजनी को लालो,
संकट काटे श्याम, जो विपदा टाले शंकर,
दुःख दूर भगावे रे, माता अंजनी को लालो ||
कठे से आयो श्याम,
कठे से आयो शंकर,
कठे से आयो रे माता अंजनी को लालो,
हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम लिरिक्स
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम
मेरी राम जी कह देना जय सियाराम
मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
अपने राम जी से कह देना जय सिया राम
दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो
अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो
हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम
मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम
महाबली महायोधा महासंत तुम हो
लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम
पूरी सदा ही हमारी हर आस करना
बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना
दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम
मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम
हनुमान जी का रियल नाम क्या है?
वायु ने अंजना को पायसम दिया, जिसने इसे खाया और देवताओं को धन्यवाद दिया। इस चम्मच भर खीर से अंजना ने एक बालक हनुमान को जन्म दिया ।
हनुमान के 5 सिर क्यों हैं?
अहिरावण की इसी माया को समाप्त करने के लिए हनुमान जी ने पांच दिशाओं में मुख किए पंचमुखी हनुमान का अवतार लिया और पांचों दीपकों को एक साथ बुझाकर अहिरावण का वध किया और भगवान राम और लक्ष्मण उसके बंधन से मुक्त हुए।
हनुमान जी के द्वादश नाम कौन से हैं?
आनंद रामायण में इनके विशेष बारह नाम बताए गए हैं- हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुनसखा, पिंगाक्ष, अमितविक्रम, उदधिक्रमण, सीतोशोकविनाशन, लक्ष्मणप्राणदाता, दशग्रीवदर्पहा.
क्या हनुमान जी रावण को मार सकते थे?
निश्चय ही हनुमान परम वीर थे और बहुत शक्तिशाली भी थे। वे चाहते तो रावण को मार भी सकते थे , लकिन रावण एक परम शिव भक्त था और बहुत सारी शक्तियों का ज्ञाता भी था , और हनुमान स्वयं भगवान शिव का ही एक रूप थे इसलिए वो रावण को नहीं मार सकते थे क्योंकि कोई भगवान अपने भक्त को नहीं मार सकते।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 1
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- Reshmi Sharma Bhajan Lyrics
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan
Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan