हारे का तू है सहारा सांवरे भजन लिरिक्स

हारे का तू है,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे,
नहीं और सहा जाये,
हम बोल कहाँ जाये,
हारे का तू हैं,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे।।

हारे का तू है सहारा सांवरे भजन लिरिक्स


हमे अपनी आँखों से,
दूर नहीं करना,
हम रो पड़ेंगे,
मजबूर नहीं करना,
अपनों के सताए है,
तेरी शरण में आये है,
हारे का तू है,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे।।


हम है कितने हारे,
परछाई कह रही है,
आँखों से दिल की,
सच्चाई बह रही है,
ये नीर जो बहता है,
रो रो के कहता है,
हारे का तू हैं,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे।।

हारे का तू है सहारा सांवरे भजन लिरिक्स


कितने भी हमपे,
हँसे ये जमाना,
‘संजू’ कन्हैया से,
नाता है पुराना,
संतोष यही मन में,
तुम हो मेरे जीवन में,
हारे का तू हैं,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे।।


हारे का तू हैं,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे,
नहीं और सहा जाये,
हम बोल कहाँ जाये,
हारे का तू हैं,
सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको,
पुकारा सांवरे।।

हारे का तू है सहारा सांवरे भजन लिरिक्स



श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan