Khatu Shyam

गजब मेरे खाटू वाले भजन लिरिक्स

गजब मेरे खाटू वाले भजन लिरिक्स

गजब मेरे खाटू वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है,
खाटू जाने वाले हर,
प्रेमी को तारा है,
सारी दुनिया में गूंजे,
इनका जयकारा है,
श्याम प्रेमियों का दुनिया में,
एक ही नारा है,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा है,
गजब मेरे खाटु वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है।।

गजब मेरे खाटू वाले भजन लिरिक्स


सबसे पहले बाबा तेरा,
काम बनाएँगे,
काम बनाकर खाटू में,
तुझको बुलवाएंगे,
खाटू में प्यारे तेरे,
जिसा लग जाएगा,
झूम झूम कर तू भी,
प्यारे ये ही गाएगा,

गजब मेरे खाटु वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है।।


जिसने भी बाबा की पावन,
ज्योत जलाई है,
पल में उसने श्यामधणी से,
खुशियां पाई है,
होली और दिवाली वो तो,
रोज मनाएगा,
खुश होकर के श्यामधणी,
की महिमा गाएगा,

गजब मेरे खाटु वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है।।

गजब मेरे खाटू वाले भजन लिरिक्स


कहे ‘कन्हैया’ एक बार जय श्री,
श्याम बोलकर देख,
किस्मत के ताले को एक बार,
खोल कर के देख,
जिसका कोई नहीं जगत में,
उसके बाबा श्याम,
श्याम जगत का एक ही मालिक,
खाटू वाले श्याम,

गजब मेरे खाटु वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है।।

गजब मेरे खाटू वाले भजन लिरिक्स


गजब मेरे खाटू वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है,
खाटू जाने वाले हर,
प्रेमी को तारा है,
सारी दुनिया में गूंजे,
इनका जयकारा है,
श्याम प्रेमियों का दुनिया में,
एक ही नारा है,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा है,
गजब मेरे खाटु वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है।।


mai ladla khatu vale ka bhajan lyrics
https://www.youtube.com/watch?v=rmhyDAisZO8&pp=ygUVZ2FqYWIgbWVyZSBraGF0dSB3YWxl


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan

rahulsonigd

Recent Posts

अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स

अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…

6 days ago

दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स

दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…

6 days ago

जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स

जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…

6 days ago

श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स

श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…

6 days ago

नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स

नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…

6 days ago

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…

1 week ago