खाटू में जाके देखो फागण में के मजो है भजन लिरिक्स

ज्योति में के मजो है,
कीर्तन में के मजो है,
खाटू में जाके देखो,
फागण में के मजो है,
ज्योति में के मजो है,
कीर्तन में के मजो है।।

खाटू में जाके देखो फागण में के मजो है भजन लिरिक्स


मेले में भक्त आवे,
सागे निशान ल्यावे,
आवे पगा उघाड़ा,
कई पसरता आवे,
मंदिर शिखर के ऊपर,
मंदिर शिखर के ऊपर,
टांगण में के मजो है,
ज्योति में के मजो है,
कीर्तन में के मजो है।।


केसर गुलाब घोली,
बाबे सू खेले होली,
गावे बजावे नाचे,
भक्ता की मिलके टोली,
भक्ति में मस्त होकर,
भक्ति में मस्त होकर,
नाचण में के मजो है,
ज्योति में के मजो है,
कीर्तन में के मजो है।।

खाटू में जाके देखो फागण में के मजो है भजन लिरिक्स


साँचो है श्याम बिहारी,
महिमा है ऐ की न्यारी,
‘ताराचंद’ मन की इच्छा,
पूरी वो करसी म्हारी,
बिन मांग्योडो मिले है,
बिन मांग्योडो मिले है,
मांगण में के मजो है,
ज्योति में के मजो है,
कीर्तन में के मजो है।।


ज्योति में के मजो है,
कीर्तन में के मजो है,
खाटू में जाके देखो,
फागण में के मजो है,
ज्योति में के मजो है,
कीर्तन में के मजो है।।

खाटू में जाके देखो फागण में के मजो है भजन लिरिक्स

*****

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।



श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan