चुप चाप बैठे सरकार थोड़ा वक़्त निकालो भजन लिरिक्स

चुप चाप बैठे सरकार,
थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुप चाप बैठे सरकार।।

चुप चाप बैठे सरकार थोड़ा वक़्त निकालो भजन लिरिक्स


तुमने बुलाया हम चले आए,
तेरे द्वार पे बाबा,
दर पे बुलाकर मुँह को छिपा के,
बैठे क्यू मेरे बाबा,
गौर करो ना एक बार,

थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुप चाप बैठे सरकार।।


कितनी परीक्षा लिख दी है बाबा,
तूने भाग्य में मेरे,
अफ़सोस है ये डूब रही है,
नैय्या सामने तेरे,
हँसने लगा है संसार हो,
हँसने लगा है संसार,

थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुप चाप बैठे सरकार।।

चुप चाप बैठे सरकार थोड़ा वक़्त निकालो भजन लिरिक्स


हमको लगा ये चौखट तुम्हारी होगी,
मेरा किनारा,
हालत तो देखो दर पे हूँ तेरे,
फिर भी ढूँढू सहारा,
भक्ति हुई है शर्मसार,
भक्ति हुई है शर्मसार,

थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुप चाप बैठे सरकार।।


इतने दुखो को,
तू ही बता दे बाबा कैसे सहूँगा,
तुझसे नही तो मै दिल की बता दे,
बोल किससे कहूँगा,
सुन ले तू मेरी पुकार,

थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुप चाप बैठे सरकार।।

चुप चाप बैठे सरकार थोड़ा वक़्त निकालो भजन लिरिक्स


चुप चाप बैठे सरकार,
थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते,
चुप चाप बैठे सरकार।।


chup chaap bathe sarkar bhajan lyrics
chup chaap bathe sarkar bhajan lyrics चुप चाप बैठे सरकार थोड़ा वक़्त निकालो मेरे वास्ते भजन लिरिक्स


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan