Khatu Shyam

​भरदे रे श्याम झोली भरदे ना बहला ओ बातों में भजन लिरिक्स

​भरदे रे श्याम झोली भरदे ना बहला ओ बातों में भजन लिरिक्स

​भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,
ना बहला ओ, बातों में।।

​भरदे रे श्याम झोली भरदे ना बहला ओ बातों में भजन लिरिक्स


नादान है अनजान हैं,
श्याम तू ही मेरा भगवान है,
तुझे चाहूं तुझे पाऊं,
मेरे दिल का यही अरमान है,
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ले,
सब लिखा है आंखों में,

​भरदे रे श्याम झोली भरदे।।


दिन बीते बीती रातें,
अपनी कितनी हुई रे मुलाकातें,
तुझे जाना पहचाना,
तेरे झूठे हुए रे सारे वादे,
भूले रे श्याम तुम तो भूले,
क्या रखा है बातों में,

​भर दे रे श्याम झोली भरदे।।

​भरदे रे श्याम झोली भरदे ना बहला ओ बातों में भजन लिरिक्स


मेरी नैया ओ कन्हैया,
पार करदे तू बनके खिवैया,
मैं तो हारा, गम का मारा,
आजा आजा ओ बंशी के बजैया,
लेले रे श्याम अब तो लेले,
लेले, मेरा हाथ हाथों में,

​भर दे रे श्याम झोली भरदे।।


मैं हूं तेरा तू है मेरा,
मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है विश्वास है,
श्याम भर देगा दामन तु मेरा,
झूमें रे श्याम ‘नन्दू’ झूमें,
झूमें, तेरी बांहों में,

भर दे रे श्याम झोली भरदे।।

​भरदे रे श्याम झोली भरदे ना बहला ओ बातों में भजन लिरिक्स


भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,
ना बहला ओ, बातों में।।

Bharde re shyam jhole bharde bhajan – YouTube

​भरदे रे श्याम झोली भरदे ना बहला ओ बातों में भजन लिरिक्स


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan

 

shyamsan

Recent Posts

अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स

अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स तोसे यो मंदिर…

5 days ago

दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स

दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…

5 days ago

जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स

जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…

5 days ago

श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स

श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…

5 days ago

नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स

नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…

5 days ago

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स

मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…

7 days ago