तोसे यो मंदिर ना छूटे मोसे यो परिवार, हम दोनों को वो मिल जाये जिसको जो दरकार...अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स
तोसे यो मंदिर ना छूटे,
मोसे यो परिवार,
हम दोनों को वो मिल जाये,
जिसको जो दरकार,
अगर तू घर आ जाये,
तो घर मंदिर बन जाये।।
अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स
मंदिर तुम्हारा बाबा,
दर है हमारा,
बदले ना मंदिर घर में,
नियम है तुम्हारा,
पल दो पल दर्शन का बाबा,
है हमको अधिकार,
हम दोनों को वो मिल जाये,
जिसको जो दरकार,
अगर तू घर आ जाये,
तो घर मंदिर बन जाये।।
अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स
मंदिर पे तेरे बाबा,
हक़ ना हमारा,
मगर मेरे घर पे बाबा,
हक़ है तुम्हारा,
जहां जहां पे कदम रखोगे,
वहीं लगे दरबार,
हम दोनों को वो मिल जाये,
जिसको जो दरकार,
अगर तू घर आ जाये,
तो घर मंदिर बन जाये।।
अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स
फरक क्या पड़ेगा तुमको,
इधर और उधर में,
जो बात मंदिर में है,
वही बात घर में,
वहाँ मिले तुम्हें छतर सिंहासन,
यहाँ मिले परिवार,
हम दोनों को वो मिल जाये,
जिसको जो दरकार,
अगर तू घर आ जाये,
तो घर मंदिर बन जाये।।
घर को जो अपना समझो,
बेटा बना लो,
घर को जो मंदिर समझो,
नौकर बना लो,
‘बनवारी’ बस सेवा चाहिए,
चाहिए तेरा प्यार,
हम दोनों को वो मिल जाये,
जिसको जो दरकार,
अगर तू घर आ जाये,
तो घर मंदिर बन जाये।।
अगर तू घर आ जाये तो घर मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स
तोसे यो मंदिर ना छूटे,
मोसे यो परिवार,
हम दोनों को वो मिल जाये,
जिसको जो दरकार,
अगर तू घर आ जाये,
तो घर मंदिर बन जाये।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan
Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan
दर्शन मिल जाये सरकार का भजन लिरिक्स दर्शन मिल जाये सरकार का भूखा हूँ बाबा…
जीवन गुजर रहा है अपना मुझे बना ले भजन लिरिक्स जीवन गुजर रहा है अपना…
श्याम के दर पे जाकर के बारस अर्जी लगा कर के भजन लिरिक्स श्याम के…
नजरो से श्याम बाबा हमको गिरना नहीं भजन लिरिक्स नजरो से श्याम बाबा, हमको गिरना…
मन में है विश्वास अगर जो श्याम सहारा मिलता है लिरिक्स मन में है विश्वास…
खाटू वाले श्याम दुख दूर कीजिए लिरिक्स थोड़ी थोड़ी किरपा जरूर कीजिए, खाटू वाले श्याम…