मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है भजन लिरिक्स

मेरी जो लाज है, बाबा तेरे हाथ है,
दुखिया गरीब की, बाबा फरियाद है,
मेरी जों लाज है, बाबा तेरे हाथ है।।
मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है भजन लिरिक्स

आंधी तूफा आए,
नैया हिचकोले खाए,
मैं तेरे भरोसे बैठा,
नैया ना डूब जाए,
अंधियारी रात है,
ना कोई साथ है,
दुखिया गरीब की,
बाबा फरियाद है,
मेरी जों लाज है, बाबा तेरे हाथ है।।

लाज बचाने वाले,
मैं तेरी शरण में आया,
मैं वापस न जाऊंगा,
दिल में ये सोच के आया,
तू तो दीनानाथ है,
हम तो अनाथ हैं,
दुखिया गरीब की,
बाबा फरियाद है,
मेरी जों लाज है, बाबा तेरे हाथ है।।
मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है भजन लिरिक्स

मांगें भिक्षा तुमसे,
मुझे तेरा सहारा दे दे,
‘बनवारी’ टूटी नैया,
इसको भी किनारा दे दे,
यह छोटी सी बात है,
सब तेरे हाथ है,
दुखिया गरीब की,
बाबा फरियाद है,
मेरी जों लाज है, बाबा तेरे हाथ है।।

मेरी जो लाज है, बाबा तेरे हाथ है,
दुखिया गरीब की, बाबा फरियाद है,
मेरी जों लाज है, बाबा तेरे हाथ है।।

 
मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है भजन लिरिक्स
मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है भजन लिरिक्स meri jo laaj hai baba tere hath hai bhajan lyrics


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –