तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे भजन लिरिक्स

तेरे बिना श्याम,
हमारा नहीं कोई रे,
हमारा नहीं कोई रे,
सहारा नहीं कोई रे,
तेरें बिना श्याम,
हमारा नहीं कोई रे।।
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे भजन लिरिक्स

अमुवा की डाली पे
पिंजरा टंगाया,
उड गया सूवा,
पढ़ाया नहीं कोई रे,
तेरें बिना श्याम,
हमारा नहीं कोई रे।।

गहरी गहरी नदियाँ,
नाव पुरानी,
डूबण लागी नाव,
बचाया नहीं कोई रे,
तेरें बिना श्याम,
हमारा नहीं कोई रे।।
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे भजन लिरिक्स

भाई और बंधू,
कुटुम्ब कबीलो,
बिगड़ी जो बात,
बनाया नहीं कोई रे,
तेरें बिना श्याम,
हमारा नहीं कोई रे।।

कहत कबीर,
सुनो भाई साधो,
गुरु बिन ज्ञान,
सिखाया नहीं कोई रे,
तेरें बिना श्याम,
हमारा नहीं कोई रे।।

तेरे बिना श्याम,
हमारा नहीं कोई रे,
हमारा नहीं कोई रे,
सहारा नहीं कोई रे,
तेरें बिना श्याम,
हमारा नहीं कोई रे।।

तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे भजन लिरिक्स
tere bina shyam humara nahi koi re bhajan lyrics


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –