मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का लिरिक्स

मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का,
पर इसने प्रबंध किया है,
पर इसने प्रबंध किया है,
मेरे हर आराम का,

मै ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।।

मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का लिरिक्स


कभी मैं देखू खुद को,
कभी मैं देखूं इनकी रहमत
हम जैसों के लिए उठाता,
कौन है इतनी जहमत,
जिसका कोई वजूद ना होता,
जिसका कोई वजूद ना होता,
वो बन जाता काम का,

मै ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।।


देखी कई अदालत श्याम सी,
देखी ना कोई अदालत,
पहली बार में न्याय चुकाता,
करनी ना पड़ती वकालत,
न्याय सदा ही सांचा होता,
न्याय सदा ही सांचा होता,
खाटू वाले श्याम का,

मै ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।।


जिनका कोई नही है अपना,
श्याम को वो अजमाले,
सिर पे हाथ रहेगा श्याम का,
श्याम भजन तू गाले,
ऐसा झूमेगा पीकर तू,
ऐसा झूमेगा पीकर तू,
श्याम नाम के जाम का,

मै ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।।


मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का,
पर इसने प्रबंध किया है,
पर इसने प्रबंध किया है,
मेरे हर आराम का,

मै ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।।

Me na tha kisi kam ka ban na saka mere shyam ka bhajan – YouTube

मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का लिरिक्स
मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का लिरिक्स Me na tha kisi kam ka bhajan lyrics

श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan

1 thought on “मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का लिरिक्स

Comments are closed.