दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ लिरिक्स

दुनिया चलती पैरों पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ,
मेरा कुछ भी नहीं है मैं तो,
श्याम भरोसे पलता हूँ,
दुनिया चलती पैरो पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।

दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ लिरिक्स


भूल के सारी दुनियादारी,
श्याम का दामन थामा है,
देखके इसकी रहमत भारी,
खुद सुदामा माना है,
श्याम चरण में स्वर्ग सा सुख है,
यह सच मैंने जाना है,

दुनिया चलती पैरो पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।


ना घबराए दिल मेरा अब,
श्याम जो मेरे सागे है,
संकट आए जब जब मुझ पर,
चलता आगे आगे है,
श्याम के दर पर जाके देखो,
सोई किस्मत जागे है,

दुनिया चलती पैरो पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।


सांसे तो बस एक वहम है,
श्याम के नाम से जीता हूँ,
प्यास लगे जब थोड़ी थोड़ी,
श्याम की मस्ती पीता हूँ,
‘किशन’ ये बोले अपना हरपल,
श्याम भरोसे जीता हूँ,

दुनिया चलती पैरो पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।


दुनिया चलती पैरों पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ,
मेरा कुछ भी नहीं है मैं तो,
श्याम भरोसे पलता हूँ,

दुनिया चलती पैरो पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।

Dunia chalti pero par me shyam bharosa chalta hu – YouTube

दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ लिरिक्स
दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ लिरिक्स


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –

1 thought on “दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ लिरिक्स

Comments are closed.