हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे भजन लिरिक्स

हम हारे हारे हारे,
तुम हारे के सहारे।।

हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे भजन लिरिक्स


जब जब प्रेमी,
कहीं पे कोई रोता है,
आँख के आंसू से,
चरण को धोता है,
अक्सर तन्हाई में,
तुझे पुकारे,
ना जोर दिल पे चले,

हम हारें हारें हारें,
तुम हारे के सहारे।।

हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे भजन लिरिक्स


तू है मेरा एक सांवरा,
मैं हूँ तेरा एक बांवरा,
सुनाता नहीं मेरी भला क्यों,
इतना बता दे क्या माजरा,
आता नहीं है समझ कुछ मुझे,

हम हारें हारें हारें,
तुम हारे के सहारे।।


क्या दूँ तुझे क्या है मेरा,
जो है मेरा सब है तेरा,
तुमने दिया मुझको प्रभु सब,
दिल की कहूं सुनलो प्रभु अब,
तेरे भरोसे रहूं सांवरे,

हम हारें हारें हारें,
तुम हारे के सहारे।।


तू साथ है तो डर ना सताए,
हर वक्त मेरा साथ निभाए,
खाटु बुलाकर दुखड़े मिटाए,
कैसे कन्हैया कर्जे चुकाए,
इतना बता दे मुझे सांवरे,

हम हारें हारें हारें,
तुम हारे के सहारे।।

हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे भजन लिरिक्स


जब जब प्रेमी,
कहीं पे कोई रोता है,
आँख के आंसू से,
चरण को धोता है,
अक्सर तन्हाई में,
तुझे पुकारे,
ना जोर दिल पे चले,
हम हारे हारें हारे,
तुम हारे के सहारे।।


hum hare hare hare tum hare ke sahare bhajan lyrics
hum hare hare hare tum hare ke sahare bhajan lyrics
https://youtu.be/QO9rvn6_ttk


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan