कोई प्यार से मेरे श्याम को सजाले भजन लिरिक्स

कोई प्यार से मेरे श्याम को सजाले,
गजब हो जायेगा,
गजब हो जायेगा।।

कोई प्यार से मेरे श्याम को सजाले भजन लिरिक्स


गंगा जल से इन्हें नहलाओ,
सारे जमाने का इतर लगाओ,
फिर रंग बसंती चोला पहनाले,

गजब हो जायेगा,
गजब हो जायेगा।।


सांवले से चेहरे पे चंदन लगा के,
माथे पर रोली का टीका लगा के,
फिर आइना मेरे श्याम को दिखा दे,

गजब हो जायेगा,
गजब हो जायेगा।।

कोई प्यार से मेरे श्याम को सजाले भजन लिरिक्स


कानों में कुण्डल वैजयंती माला,
दुल्हा लगे है नंद जी का लाला,
इन भक्तों को बराती बना ले,

गजब हो जायेगा,
गजब हो जायेगा।।


नजर लगे ना राई नूण वारो,
श्याम परिवार को लागे बड़ा प्यारो,
कोई प्रेम करके प्रेम से रिझाले,

गजब हो जायेगा,
गजब हो जायेगा।।

कोई प्यार से मेरे श्याम को सजाले भजन लिरिक्स


कोई प्यार से मेरे श्याम को सजाले,
गजब हो जायेगा,
गजब हो जायेगा।।


कोई प्यार से मेरे श्याम को सजाले भजन लिरिक्स
Koi pyar se mere shyam ko sajade bhajan lyrics
https://www.youtube.com/watch?v=asTatJ5Konc&pp=ygUha29pIHB5YXIgc2UgbWVyZSBzaHlhbSBrbyBzYWphIGRl


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan