मैं लाड़ला खाटू वाले का श्याम भजन लिरिक्स

मैं लाड़ला खाटू वाले का,
ना गोरे का ना काले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।।

मैं लाड़ला खाटू वाले का श्याम भजन लिरिक्स


भारत में राजस्थान है,
अजी जयपुर जिसकी शान है,
जयपुर के पास ही रींगस है,
रींगस से उठता निशान है,
भगतो के पालनहारे का,

घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।।


दुनिया में निराली शान है,
कहलाता बाबा श्याम है,
कोई फूल चढ़ा ले जाता है,
कोई छपन भोग लगाता है,
सब को खुश रखने वाले का,

घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।।

मैं लाड़ला खाटू वाले का श्याम भजन लिरिक्स


जो मैंने कभी ना सोचा था,
जहाँ कोशिश से ना पहुंचा था,
मेरे श्याम ने मुझको बचा लिया,
मुझे मंजिल तक पहुंचा दिया,
कन्हैया मुरली वाले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का।।

ना गोरे का ना काले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाड़ला खाटू वाले का,

मैं लाड़ला खाटू वाले का।।

मैं लाड़ला खाटू वाले का श्याम भजन लिरिक्स


मैं लाड़ला खाटू वाले का श्याम भजन लिरिक्स
मैं लाड़ला खाटू वाले का श्याम भजन लिरिक्स
mai ladla khatu vale ka bhajan lyrics


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan