बाबा मैं हारा हूँ सांवरिया मुझे जीत दिला दे भजन लिरिक्स

बाबा मैं हारा हूँ,
सांवरिया मुझे जीत दिला दे,
मुझको अपना दरश दिखा दे,
दरश दिखा दे खाटू वाले,
मैं जग से हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ।।

बाबा मैं हारा हूँ सांवरिया मुझे जीत दिला दे भजन लिरिक्स


देखो ना मेरी ये हालत,
मैं भी तो हं तेरा बालक,
मैं तेरा बालक तू जग पालक,
फिर क्यों मै हारा हूँ,

बाबा मै हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ।।


जो भी सांचे मन से आए,
खाली ना उसको लौटाए,
कैसे बताऊँ मैं सांवरिया,
कितना मै हारा हूँ,

बाबा मै हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ।।


तेरे सहारे जो हो ‘कन्हैया’,
कैसे डूबे उसकी नैया,
पार लगाने वाले बाबा,
मैं गम का मारा हूँ,

बाबा मै हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ।।

बाबा मैं हारा हूँ सांवरिया मुझे जीत दिला दे भजन लिरिक्स


बाबा मैं हारा हूँ,
सांवरिया मुझे जीत दिला दे,
मुझको अपना दरश दिखा दे,
दरश दिखा दे खाटू वाले,
मैं जग से हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ,
बाबा मै हारा हूँ।।
baba mai hara hu bhajan lyrics
baba mai hara hu bhajan lyrics


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan