जो भी दरबार में आया वो अब तुम्हारा है भजन लिरिक्स

जो भी दरबार में आया,
वो अब तुम्हारा है,

तू ही माझी तू ही साथी,
तू सहारा है,
जो भी दरबार मे आया,
वो अब तुम्हारा है।।

जो भी दरबार में आया वो अब तुम्हारा है भजन लिरिक्स


मेरे बाबा मेरे मालिक,
भटक रहा हूँ मैं,
मुझको मालूम नहीं कैसे,
और कहाँ हूँ मैं,
तेरे बिन और ना दूजा,
अब हमारा है,

जो भी दरबार में आया,
वो अब तुम्हारा है।।

जो भी दरबार में आया वो अब तुम्हारा है भजन लिरिक्स


तुझको आवाज लगाता हूँ,
तेरी जरुरत है,
तेरे बिन पार ना पाउँगा,
ये हकीकत है,
हमने भी सोच समझकर,
तुम्हे पुकारा है,

जो भी दरबार मे आया,
वो अब तुम्हारा है।।


तेरी खामोशियों से मेरा,
दम निकलता है,
मेरे इस हाल पे तू चुप है,
दिल ये जलता है,
तू अगर खुश है इसी में,
तो ये गवारा है,
जो भी दरबार मे आया,
वो अब तुम्हारा है।।
जो भी दरबार में आया वो अब तुम्हारा है भजन लिरिक्स

तेरी चोखट पे मै आया हूँ,
कुछ उम्मीदों से,
तेरे दरबार में थोड़ी सी,
जगह दे दो मुझे,
सारी दुनियां में कहीं भी,
ना गुजारा है,

जो भी दरबार मे आया,
वो अब तुम्हारा है।।
जो भी दरबार में आया,
वो अब तुम्हारा है,

तू ही माझी तू ही साथी,
तू सहारा है,
जो भी दरबार मे आया,
वो अब तुम्हारा है।।
जो भी दरबार में आया वो अब तुम्हारा है भजन लिरिक्स
जो भी दरबार में आया वो अब तुम्हारा है भजन लिरिक्स


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan