Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
खाटू में जब जब ग्यारस की शुभ रात जगाई जाती है लिरिक्स
खाटू में जब जब ग्यारस की,
शुभ रात जगाई जाती है,
बैठा के सामने बाबा को,
हर बात बताई जाती है,
खाटू में जब जब ग्यारस की।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
दरबार में बैठा हर प्रेमी,
भजनो से तुम्हे रिझाता है,
तेरी देख रेख में वो अपना,
परिवार छोड़ कर आता है,
पीछे से सब तू संभाल रहा,
पीछे से सब तू संभाल रहा,
यही आस लगाई जाती है,
बैठा के सामने बाबा को,
हर बात बताई जाती है,
खाटू में जब जब ग्यारस की।।
दुनिया में जैसा कही नहीं,
यहाँ ऐसा अखाड़ा लगता है,
खाटु में जो मस्ती कीर्तन की,
इस जग में नगाड़ा बजता है,
लाखो भी लुटा कर नाम युति,
लाखो भी लुटा कर नाम युति,
यहाँ मुफ्त पिलाई जाती है,
बैठा के सामने बाबा को,
हर बात बताई जाती है,
खाटू में जब जब ग्यारस की।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
कितना कुछ पाया है तुमसे,
मुझको उसका अंदाज नहीं,
मुश्किल से गुजारा होता था,
दिन वैसे ‘सचिन’ के आज नहीं,
जो मांगने से भी ना मिलती,
जो मांगने से भी ना मिलती,
यहां हक़ से वो पाई जाती है,
बैठा के सामने बाबा को,
हर बात बताई जाती है,
खाटू में जब जब ग्यारस की।।
खाटू में जब जब ग्यारस की,
शुभ रात जगाई जाती है,
बैठा के सामने बाबा को,
हर बात बताई जाती है,
खाटू में जब जब ग्यारस की।।
खाटू में जब जब ग्यारस की शुभ रात जगाई जाती है लिरिक्स
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन लिरिक्स
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में,
मिलती है तन्खा, मिलती है तन्खा,
मुझे बारस में,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
दो दिन के बदले में तीस दिनों तक मौज करूँ,
अपने ठाकुर की सेवा भजनो से रोज करूँ,
रहता है तू सदा, रहता है तू सदा,
भक्तो के वश में,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में।।
दो आंसू जब बह जाते है चरणों में तेरे,
करता घर की रखवाली जाकर तू घर मेरे,
झूठी ना खाता हूँ, झूठी ना खाता हूँ,
दर पे मैं कस्मे,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में।।
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में भजन लिरिक्स
दुनिया की सब मौजे छूटे ग्यारस न छूटे,
श्याम के संग हरबार तेरे दर की मस्ती लुटे,
मिल गया तू मुझे, मिल गया तू मुझे,
भजनो के रस्मे,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में।।
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में,
मिलती है तन्खा, मिलती है तन्खा,
मुझे बारस में,
हाज़री लिखवाता हूँ हर ग्यारस में।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे मुलाकात हो जाए लिरिक्स
हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे,
मुलाकात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो,
थोड़ी बात हो जाए।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
तेरा और मेरा साँवरे,
ये कैसा नाता है,
हर ग्यारस की ग्यारस,
खाटु ले आता है,
हर बार ये दिल करता है,
कोई करामात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो,
थोड़ी बात हो जाए।।
तेरे मंदिर के आगे जो बाबा,
वक़्त गुज़रता है,
उस वक़्त हमे खाटु का नजारा,
स्वर्ग सा लगता है,
सब प्रेमियो संग,
भजनो की बरसात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो,
थोड़ी बात हो जाए।।
हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे मुलाकात हो जाए लिरिक्स
तेरे दर्शन पाकर श्याम,
खुशी से फूल जाता हूँ,
जो कुछ आता हूँ कहने,
आकर भूल जाता हूँ,
फिर सोचता हूँ ऐसे कोई,
हालात हो जाए
तुम सामने बैठे हो,
थोड़ी बात हो जाए।।
मन की बाते सारी मेरे,
मन में रह जाती है,
अंतर्यामी हो सोच के
आँखे नम हो जाती है,
बिन माँगे ‘रोमी’ के पुरे,
ख़यालात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो,
थोड़ी बात हो जाए।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे,
मुलाकात हो जाए,
तुम सामने बैठे हो,
थोड़ी बात हो जाए।।
ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स
ग्यारस चांदण की आई,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
मन में हरियाली छाई,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे।।
ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स
चम चम चमकातो मुखडो,
काना में कुंडल हो,
काना में कुंडल हो,
हिवड़ो हुलसायो म्हारो,
भला पधारया हो,
भला पधारया,
हीरो भलके माथे में,
अंतर जमके बागे में,
फुल्डा बरसे छे म्हारे आंगणे,
ओ बाबा फुल्डा बरसे छे म्हारे आंगणे,
ग्यारस चांदण की आईं,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे।।
गंगाजल झारी थारा,
चरण पखारा हो,
चरण पखारा,
उँचे सिंहासन बैठो,
आरती उतारा हो,
आरती उतारा,
भजन सुनावा थाने,
गाकर रिझावा थाने,
अमृत बरसे छे म्हारे आंगणे,
ओ बाबा अमृत बरसे छे म्हारे आंगणे,
ग्यारस चांदण की आईं,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
जो थाने भावे बाबा,
भोग लगावा हो,
भोग लगावा,
रूच रूच जिमो प्रभु जी,
परदो लगावा हो,
परदो लगावा,
तारो मुलक़ातो मुखड़ो,
चंदा सू लागे उजलो,
कीर्तन में देखयो थाने आंगणे,
ओ बाबा कीर्तन में देखयो थाने आंगणे,
ग्यारस चांदण की आईं,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे।।
बिडलो दबावों मुख में,
अंतर काना में हो,
अंतर काना में,
थारे लीले के पांवा,
बिछिया बाजनीया हो,
बिछिया बाजनीया,
करस्यां पहरावणी थारी,
आशा पूरण म्हारी,
चरण दबास्या म्हारे आंगणे,
ओ बाबा चरण दबास्या म्हारे आंगणे,
ग्यारस चांदण की आईं,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे।।
ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स
लगन निभाजो प्रभु जी,
प्रेम बढाजो हो,
प्रेम बढाजो,
या म्हारी मिनखा जूणी,
सफल बनाजो हो,
सफल बनाजो,
मोती चरणा को चाकर,
‘नंदू’ रिझावे गाकर,
भल भल पधारया म्हारे आंगणे,
ओ बाबा भल भल पधारया म्हारे आंगणे,
ग्यारस चांदण की आईं,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे।।
ग्यारस चांदण की आई,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
मन में हरियाली छाई,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
ग्यारस के दिन इन आँखों से उड़ गई निंदिया रानी लिरिक्स
ग्यारस के दिन इन आँखों से,
उड़ गई निंदिया रानी,
बारस के दिन सुबह सुबह,
मेरी आँख से टपका पानी,
बाबा तेरी याद आ गई,
बाबा तेरी याद आ गई।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
खाटु माहि डट कर बैठा,
मोर छड़ी ले प्यारी,
इन आँखों के आगे घूमे,
बाबा छवि तुम्हारी,
तेरी याद में खाटु वाले,
तेरी याद में खाटु वाले,
सारी रात ना सोया,
कैसे आऊँ पास तुम्हारे,
फुट फुट कर रोया,
बाबा तेरी याद आ गई,
बाबा तेरी याद आ गई।।
मंदिर में दो भजन सुनाना,
तेरे दर्शन करना,
तेरे गाँव के भक्तों के संग,
कई दिनों तक रहना,
चाहे जितनी कोशिश कर लूँ,
चाहे जितनी कोशिश कर लूँ,
तुमको भूल ना पाऊँ,
सारे दुखड़े सह लेता हूँ,
ये दुःख सह ना पाऊँ,
बाबा तेरी याद आ गई,
बाबा तेरी याद आ गई।।
ग्यारस के दिन इन आँखों से उड़ गई निंदिया रानी लिरिक्स
अब तो दिल में आस यही है,
हो दीदार तुम्हारा,
सपना पूरा हो जाए बस,
ये अरमान हमारा,
जितनी जल्दी हो जाए बाबा,
जितनी जल्दी हो जाए बाबा,
खाटु मुझे बुलाले,
दर्शन देकर इस बेटे को,
अपने गले लगा ले,
बाबा तेरी याद आ गई,
बाबा तेरी याद आ गई।।
ग्यारस के दिन इन आँखों से,
उड़ गई निंदिया रानी,
बारस के दिन सुबह सुबह,
मेरी आँख से टपका पानी,
बाबा तेरी याद आ गई,
बाबा तेरी याद आ गई।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
खाटू में ग्यारस की रात जो आती है भजन लिरिक्स
खाटू में ग्यारस की,
रात जो आती है,
कीर्तन की ताली से,
महफ़िल गूँज जाती है,
बाबा जब सजधज कर,
दरबार लगाता है,
हर प्रेमी दीवाना बनकर,
झूम जाता है।।
खाटू में ग्यारस की रात जो आती है भजन लिरिक्स
खाटू की महिमा क्या मैं सुनाऊँ,
अपने ही दिल की बात बताऊँ,
बिन बोले बाबा सब सुन लेता,
प्रेमी के मन को पल में पढ़ लेता,
प्रेमी के मन को पल में पढ़ लेता,
सांवरिया से आँखें जब यूँ,
मिल जाती है,
कीर्तन की ताली से,
महफ़िल गूँज जाती है।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
जबसे मिला है तेरा सहारा,
हारे का साथी श्याम हमारा,
बिन तेरे नैया डगमग डोले,
आजा ना बाबा दिल मेरा बोले,
आजा ना बाबा दिल मेरा बोले,
भक्तों के खातिर ये,
दौड़ा आता है,
हर प्रेमी दीवाना बनकर,
झूम जाता है।।
खाटू में ग्यारस की रात जो आती है भजन लिरिक्स
जो कहने आए वो कह ना पाए,
बातें दिलों की दिल में रह जाए,
ऐसा लगे जैसे जन्नत मिली हो,
‘संजीव’ पे बाबा की किरपा बनी हो,
‘संजीव’ पे बाबा की किरपा बनी हो,
बारस पे हर प्रेमी,
जब घर को जाता है,
दो आंसू तेरे चरणों में,
छोड़ आता है।।
खाटू में ग्यारस की,
रात जो आती है,
कीर्तन की ताली से,
महफ़िल गूँज जाती है,
बाबा जब सजधज कर,
दरबार लगाता है,
हर प्रेमी दीवाना बनकर,
झूम जाता है।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ ऐसा ना हो पाए लिरिक्स
हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ,
ऐसा ना हो पाए।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
चल जा घोडा नीले वाला,
खाटू में जाना,
खाटू में जाकर मेरे,
बाबा को तू लाना,
हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ,
ऐसा ना हो पाए,
एक ग्यारस पर गरीबों,
के घर तू भी आए,
ओ घर आजा सांवरा,
मेरा दिल बावरा,
ओ घर आजा साँवरा,
मेरा दिल बावरा।।
हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ ऐसा ना हो पाए लिरिक्स
श्याम धणी की महिमा,
सारे जग में छाई है,
मोर मुकुट वाले ने ऐसी,
बंसी बजाई है,
कलयुग अवतारी है बाबा,
सबके मन को भाये,
एक ग्यारस पर गरीबों,
के घर तू भी आए,
ओ घर आजा सांवरा,
मेरा दिल बावरा,
ओ घर आजा साँवरा,
मेरा दिल बावरा।।
गईया चराने वाला मेरा,
कान्हा न्यारा है,
माखन चोरी करने वाला,
कान्हा प्यारा है,
खाटू की नगरी में आकर,
‘कमली’ भी ये गाये,
एक ग्यारस पर गरीबों,
के घर तू भी आए,
ओ घर आजा सांवरा,
मेरा दिल बावरा,
ओ घर आजा साँवरा,
मेरा दिल बावरा।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
मोरछड़ी लहराकर बाबा,
सबको तारे है,
इनकी लीला जाने केवल,
श्याम प्यारे हैं,
जो भी तेरे दर पे आए,
हार कभी ना पाये,
एक ग्यारस पर गरीबों,
के घर तू भी आए,
ओ घर आजा सांवरा,
मेरा दिल बावरा,
ओ घर आजा साँवरा,
मेरा दिल बावरा।।
चल जा घोडा नीले वाला,
खाटू में जाना,
खाटू में जाकर मेरे,
बाबा को तू लाना,
हर ग्यारस पर मैं ही आऊ,
ऐसा ना हो पाए,
एक ग्यारस पर गरीबों,
के घर तू भी आए,
ओ घर आजा सांवरा,
मेरा दिल बावरा,
ओ घर आजा सांवरा,
मेरा दिल बावरा।।
हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ ऐसा ना हो पाए लिरिक्स
ग्यारस की ग्यारस मिलवा ने आवे सा लिरिक्स
म्हारा टाबर म्हाने,
हिवड़े सु ज्यादा लाड लड़ावे सा,
ग्यारस की ग्यारस,
मिलवा ने आवे सा।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
रोज करें श्रृंगार चाव से,
नित उठ आरती गावे,
मेरो भी मन महकन लागे,
जद ये इत्र चढ़ावे,
जीमण बैठु तो,
हाथां स पंखों रोज डुलावे सा,
ग्यारस की ग्यारस,
मिलवा ने आवे सा।।
टाबरिया म्हारो राखे भरोसो,
पल भर ना बिसरावै,
कितनो भी कोई लोभ दिखावे,
छोड़ मन्ने ना जावे,
नैना रा मोती,
म्हारा चरणा में आय चढ़ावे सा,
ग्यारस की ग्यारस,
मिलवा ने आवे सा।।
ग्यारस की ग्यारस मिलवा ने आवे सा लिरिक्स
जद फागण को मैलो आवे,
चाव घणो चढ़ जावे,
कोई आवे पेट पलनीया,
कोई पैदल आवे,
प्रेम्या सु मिलकर,
म्हारो भी हिवड़ो खिलखिल जावे सा,
ग्यारस की ग्यारस,
मिलवा ने आवे सा।।
बिन आके मेरो नाम अधुरो,
ज्यूँ दीपक बिन बाती,
भक्त बिना भगवान ना ‘संजू’,
सांची बात बता दी,
मेरी सकलाई,
घर घर में यही जाय बताव सा,
ग्यारस की ग्यारस,
मिलवा ने आवे सा।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
म्हारा टाबर म्हाने,
हिवड़े सु ज्यादा लाड लड़ावे सा,
ग्यारस की ग्यारस,
मिलवा ने आवे सा।।
जाने क्या बात है चांदनी रात में भजन लिरिक्स
जाने क्यों लोग यहाँ पर,
जमा होते है।
जाने क्या बात है चांदनी रात में भजन लिरिक्स
जाने क्या बात है,
चांदनी रात में,
श्याम दरबार में,
जाने क्यों लोग यहाँ पर,
जमा होते है।
शहनाई बजती है,
नगाड़े बजते है,
श्रृंगार होता है,
खड़ताल बजते है,
रौशनी होती है,
चांदनी होती है,
दरबार में बड़ी जोर से,
जयकार होती है,
कोई ना कोई बात है,
श्याम दरबार में,
ग्यारस की रात में,
एक से एक चमत्कार,
यहाँ होते है,
जाने क्यों लोग यहाँ पर,
जमा होते है।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
सुनवाई होती है,
दरबार में इनके,
इंसाफ होता है,
दरबार में इनके,
काम बन जाते है,
रोग मिट जाते है,
सुमिरण तेरा करने से,
पापी भव तर जाते है,
कैसी करामत है,
इनकी क्या बात है,
मेरी क्या औकात है,
इनके दानो की महिमा,
तो देव गाते है,
जाने क्यों लोग यहाँ पर,
जमा होते है।
जाने क्या बात है चांदनी रात में भजन लिरिक्स
हारे को जिताते हो,
गिरते को उठाते हो,
भटके हुए प्राणी को,
रस्ता दिखलाते हो,
हाथ पकड़ते हो,
गोद में बिठाते हो,
कहता ‘बबली’ बाबा,
तुम उनके भाग्य जगाते हो,
ये ही तो बात है,
ये ही करामत है,
बाबा मेरे साथ है,
इसलिए लोग यहाँ पर,
जमा होते है।।
जाने क्या बात है,
चांदनी रात में,
श्याम दरबार में,
जाने क्यों लोग यहाँ पर,
जमा होते है।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है लिरिक्स
कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
दरबार साँवरिया,
ऐसो सज्यो प्यारो,
दयालु आपको,
सेवा में साँवरिया,
सगला खड़ा डीके,
हुकुम बस आपको,
सेवा में थारी,
सेवा में थारी,
म्हाने आज बिछ जाणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।
कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है लिरिक्स
कीर्तन की है तैयारी,
कीर्तन करा जमकर,
प्रभु क्यूँ देर करो,
वादों थारो दाता,
कीर्तन में आणे को,
घणी क्यूँ देर करो,
भजना सू थाणे,
भजना सू थाणे,
ओ बाबा आज रिझाणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।
जो कुछ बण्यो म्हासु,
अर्पण प्रभु सारो,
प्रभु स्वीकार करो,
नादान सू गलती,
होती ही आई है,
प्रभु मत ध्यान धरो,
“नंदू” साँवरिया,
“नंदू” साँवरिया,
थारो दास पुराणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।
ग्यारस की ग्यारस हर बार जाता हूँ मैं श्याम के द्वार लिरिक्स
ग्यारस की ग्यारस हर बार,
जाता हूँ मैं श्याम के द्वार,
पर मुझको घर बैठे भी,
ऐसा लगता है कई बार,
खाटू गए बगैर,
खाटू गए बगैर,
खाटू गए बगैर,
मुझे श्याम मिल गया,
ग्यारस कीं ग्यारस हर बार,
जाता हूँ मैं श्याम के द्वार।।
मिल जाता है मुझे अगर,
अँधा लंगड़ा रस्ते पर,
उसे सहारा देकर मैं,
पंहुचाता जब उसके घर,
लगता है इक निशान,
लगता है इक निशान,
लगता है इक निशान,
मेरा आज चढ़ गया,
खाटू गए बगैर,
मुझे श्याम मिल गया।।
बालक भूखा दिख जाए,
मुझसे रहा नही जाए,
उसको रोटी देकर ही,
चैन मेरे दिल को आए,
लगता है श्याम को,
लगता है श्याम को,
लगता है श्याम को,
की मेरा भोग लग गया,
खाटू गए बगैर,
मुझे श्याम मिल गया।।
चिथड़ो में दिखी एक बहन,
छिपा रही हाथों से तन,
चिर उढ़ाया उसको तो,
आँखे हो गई उसकी नम,
ऐसा लगा मुझे,
ऐसा लगा मुझे,
ऐसा लगा मुझे,
की मेरा श्याम सज गया,
खाटू गए बगैर,
मुझे श्याम मिल गया।।
श्याम की सेवा को जानो,
सार्थक तभी है ये मानो,
दीनानाथ के दिनों की,
मदद करो तुम दीवानों,
‘सोनू’ लगेगा ये,
‘सोनू’ लगेगा ये,
‘सोनू’ लगेगा ये,
की तुम्हे श्याम मिल गया,
खाटू गए बगैर,
मुझे श्याम मिल गया।।
ग्यारस की ग्यारस हर बार,
जाता हूँ मैं श्याम के द्वार,
पर मुझको घर बैठे भी,
ऐसा लगता है कई बार,
खाटू गए बगैर,
खाटू गए बगैर,
खाटू गए बगैर,
मुझे श्याम मिल गया,
ग्यारस कीं ग्यारस हर बार,
जाता हूँ मैं श्याम के द्वार।।
लाखो पापी तार दिए सुनते है सरकार लिरिक्स
लाखो पापी तार दिए,
सुनते है सरकार,
छोटी सी अर्जी मेरी,
कर लेना स्वीकार,
अंत समय जब आये मेरा,
अंत समय जब आये मेरा,
वो ग्यारस की शाम हो,
लब पे तेरा नाम हो,
जय जय श्री श्याम हो।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
कीर्तन तेरा करते करते,
हम तुझमे ही खो जाये,
तेरी गोद में साँवरिया हम,
सर को रखके सो जाए,
जीवन के अनबूझ सफर का,
जीवन के अनबूझ सफर का,
कुछ ऐसा अंजाम हो,
लब पे तेरा नाम हो,
जय जय श्री श्याम हो।।
श्याम नाम की चादर तन पे,
अंतिम वस्त्र हमारा हो,
अंतिम सफर पे जब मैं निकलूं,
जय श्री श्याम का नारा हो,
पंचतत्व में खो जाऊं मैं,
पंचतत्व में खो जाऊं मैं,
जगह वो खाटू धाम हो,
लब पे तेरा नाम हो,
जय जय श्री श्याम हो।।
लाखो पापी तार दिए सुनते है सरकार लिरिक्स
‘सूरज’ की छोटी सी तमन्ना,
एक खुदगर्ज़ की अर्जी है,
मानो या ना मानो बाबा,
आगे तेरी मर्ज़ी है,
थोड़ी सी जो सेवा की हो,
थोड़ी सी जो सेवा की हो,
उसका ये इनाम हो,
लब पे तेरा नाम हो,
जय जय श्री श्याम हो।।
लाखो पापी तार दिए,
सुनते है सरकार,
छोटी सी अर्जी मेरी,
कर लेना स्वीकार,
अंत समय जब आये मेरा,
अंत समय जब आये मेरा,
वो ग्यारस की शाम हो,
लब पे तेरा नाम हो,
जय जय श्री श्याम हो।।
Gyaras bhajan lyrics in hindi | ग्यारस भजन लिरिक्स हिंदी में
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 1
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- Reshmi Sharma Bhajan Lyrics
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
- हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
- कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
- सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
- श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स
Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan
Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan