सजने का हैं शौकीन कोई कसर ना रह जाए भजन लिरिक्स
सजने का हैं शौकीन,
कोई कसर ना रह जाए,
ऐसा कर दो श्रृंगार,
सब देखते रह जाए,
सजने का हैं शौकीन।।
सजने का हैं शौकीन कोई कसर ना रह जाए भजन लिरिक्स
जब सांवरा सजता हैं,
सारी दुनिया सजती हैं,
उसे इत्र छिड़कते हैं,
सारी दुनिया महकती हैं,
बागो का हर एक फूल,
गजरे में लग जाये,
ऐसा कर दो श्रृंगार,
सब देखते रह जाए,
सजने का हैं शौकीन।।
जब कान्हा मुस्काये,
शीशा भी चटक जाये,
चंदा भी दर्शन को,
धरती पे उतर जाये,
सूरज की किरणों से,
दरबार चमक जाये,
ऐसा कर दो श्रृंगार,
सब देखते रह जाए,
सजने का हैं शौकीन।।
क्या उसको सजाओगे,
जो सबको सजाता हैं,
क्या उसको खिलाओगे,
जो सबको खिलाता हैं,
बस भाव के सागर में,
मेरा श्याम डूब जाए,
ऐसा कर दो श्रृंगार,
सब देखते रह जाए,
सजने का हैं शौकीन।।
बस इतना ध्यान रखना,
इतना ना सज जाए,
इस सारी श्रष्टि की,
उसे नजर ना लग जाये,
ये ‘शुभम रूपम’ तेरे,
भावों के भजन गाये,
ऐसा कर दो श्रृंगार,
सब देखते रह जाए,
सजने का हैं शौकीन।।
सजने का हैं शौकीन,
कोई कसर ना रह जाए,
ऐसा कर दो श्रृंगार,
सब देखते रह जाए,
सजने का हैं शौकीन।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 1
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
- हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
- कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
- सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
- श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स