नाव मेरी मजधार में आई और लहरों से हार गई भजन लिरिक्स
नाव मेरी मजधार में आई,
और लहरों से हार गई,
जब मैं रोया श्याम के आगे,
पल में भंवर से पार हुई,
नाँव मेरी मजधार में आई,
और लहरों से हार गई।।
नाव मेरी मजधार में आई और लहरों से हार गई भजन लिरिक्स
जिनको भरोसा सांवरिये पे,
रहता सदा ही अटल है,
हर मुश्किल से वो लड़ जाते,
होंसला इनका प्रबल है,
चाहे हो बाजी जितनी बड़ी भी,
उनकी कभी ना हार हुई,
नाँव मेरी मजधार में आई,
और लहरों से हार गई,
जब मैं रोया श्याम के आगे,
पल में भंवर से पार हुई,
नाँव मेरी मजधार में आई,
और लहरों से हार गई।
था बेसहारा किस्मत का मारा,
हरदम ठोकर खाई,
कदम कदम पर गिरता रहा मैं,
दिल ने आस गंवाई,
पकड़ा जो इसने हाथ मेरा फिर,
जग की ना दरकार हुई,
नाँव मेरी मजधार में आई,
और लहरों से हार गई,
जब मैं रोया श्याम के आगे,
पल में भंवर से पार हुई,
नाँव मेरी मजधार में आई,
और लहरों से हार गई।।
श्याम की राह पकड़ ले,
जितनी भी बातें दिल में छुपी है,
आजा श्याम से कर ले,
सारे जहां में इनसी ना ‘निर्मल’,
दूजी कोई सरकार हुई,
नाँव मेरी मजधार में आई,
और लहरों से हार गई,
जब मैं रोया श्याम के आगे,
पल में भंवर से पार हुई,
और लहरों से हार गई।।
नाव मेरी मजधार में आई,
और लहरों से हार गई,
जब मैं रोया श्याम के आगे,
पल में भंवर से पार हुई,
नाँव मेरी मजधार में आई,
और लहरों से हार गई।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 1
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
- हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
- कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
- सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
- श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स