कब आयेगा मेरा सांवरियां भजन लिरिक्स

कब आयेगा मेरा सांवरियां,
जाने कब आयेगा,
मुझे अपना बनायेगा,
मेरे आँसु पोंछकर,
मुझे गले लगायेगा।।

कब आयेगा मेरा सांवरियां भजन लिरिक्स


थक गये नैन मेरे,
रस्ता निहार के,
प्यासी प्यासी अखियों में,
सपने बहार के,
जीवन बन जायेगा,
जब कान्हा आयेगा,

मेरे आँसु पोंछकर,
मुझे गले लगायेगा।।


तुझसे उम्मीद मुझे,
तेरा ही सहारा रे,
निर्बल गरीब हूँ मैं,
कोई ना हमारा रे,
कब तक बहलायेगा,
कब तक तड़पायेगा,

मेरे आँसु पोंछकर,
मुझे गले लगायेगा।।

कब आयेगा मेरा सांवरियां भजन लिरिक्स


बनो ना कठोर थोड़ी,
दया से भी काम लौ,
आके कन्हैया मेरे,
दामन को थाम लौ,
संजू’ गुण गायेगा,
सेवक बन जायेगा,

मेरे आँसु पोंछकर,
मुझे गले लगायेगा।।


कब आयेगा मेरा सांवरियां,
जाने कब आयेगा,
मुझे अपना बनायेगा,
मेरे आँसु पोंछकर,
मुझे गले लगायेगा।।


कब आयेगा मेरा सांवरियां भजन लिरिक्स
kab ayega mera sanwariya lyrics


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan