मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है लिरिक्स

मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मेरी किस्मत जगाने वाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है।।

मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है लिरिक्स


तेरे सिवा श्याम मैं तो,
किसी को ना जानू,
दिन और रात मैं तो,
गुण तेरे गाउँ,
मुझे अपना समझने वाला,
मुझे गले से लगाने वाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है।।


तेरी दया से मेरा,
चलता गुजारा,
जब भी दुखो ने घेरा,
तुमको पुकारा,
मेरे दुखड़े मिटाने वाला,
आनंद बरसाने वाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है।।

मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है लिरिक्स


अब तक निभाया है तो,
आगे भी निभाना,
बीच मझधार में तू,
छोड़ मत जाना,
मेरी नैया चलाने वाला,
‘रामा’ का तू ही रखवाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है।।


मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मेरी किस्मत जगाने वाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है ओ श्याम,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है।।

मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है लिरिक्स



श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan