लिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा लिरिक्स

जहाँ में तुझसे ज्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीनानाथ वहीँ होगा।।

लिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा लिरिक्स


अगर अब तक नहीं आया,
तो आने वाला ही होगा,
ज़माने भर की खुशियां साथ,
वो लाने वाला ही होगा,
भरोसा श्याम पे गर हो,
जो होगा अच्छा ही होगा,
जहाँ में तुझसे ज्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीनानाथ वहीँ होगा।।

लिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा लिरिक्स


ये माना नाव है नाजुक,
हौसला तू ना मत खोना,
तोड़ विश्वास के मोती,
जरा सा भी ना तू रोना,
डूब जाए कोई प्रेमी,
कभी ऐसा नहीं होगा,
जहाँ में तुझसे ज्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीनानाथ वहीँ होगा।।


जहाँ में तुझसे ज्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखाले कोरे कागज़ में,
वो दीनानाथ वहीँ होगा।।

लिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा लिरिक्स



श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan