खुला हुआ है खुला रहेगा भजन लिरिक्स
खुला हुआ है खुला रहेगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार,
देर ना करो ना करो इंतजार,
सांवरे के चरणों से,
कर ले तू प्यार,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार।।
खुला हुआ है खुला रहेगा भजन लिरिक्स
नहीं बाबा सा कोई दाता,
नहीं बाबा सा कोई दानी,
हारे का साथ निभाता,
नहीं इसका कोई सानी,
युगों युगों तक अमर रहेगी,
इनकी अमिट कहानी,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार।।
कोई तुझको लाख सताए,
कोई लाख करे मनमानी,
तू छोड़ दे सब बाबा पर,
फिर देख समय की रवानी,
मंजिल खुद चलकर आएगी,
जिस दिन इसने ठानी,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार।।
‘संजू’ इतिहास गवाह है,
अभिमान यहाँ नहीं चलता,
जो शरणागत हो जाए,
उसको ही किनारा मिलता,
खुद का मान भले टल जाए,
भक्त का मान ना टलता,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार।।
खुला हुआ है खुला रहेगा भजन लिरिक्स
खुला हुआ है खुला रहेगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार,
देर ना करो ना करो इंतजार,
सांवरे के चरणों से,
कर ले तू प्यार,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार।।
श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है
- Sanjay Mittal Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 1
- Sanjay Mittal New Bhajan Lyrics | संजय मित्तल भजन लिरिक्स | PART – 2
- कन्हैया मित्तल के भजन लिरिक्स | Kanhaiya mittal ke bhajan
- Radha Rani ke bhajan lyrics | Radha ji ke bhajan | श्री राधा रानी के भजन लिरिक्स
बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –
- हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- दुनिया में देव हजारो है बजरंग बली का क्या कहना लिरिक्स
- कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही लिरिक्स
- सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है भजन लिरिक्स
- श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में भजन लिरिक्स
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स
- मेरे बालाजी का घोटा भजन लिरिक्स
- वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे भजन लिरिक्स
- छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना भजन लिरिक्स