सोचा नहीं जो ख्वाब में उतना हमें मिला लिरिक्स

सोचा नहीं जो ख्वाब में,
उतना हमें मिला,
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला,
सोचा नही था ख्वाब में।।

सोचा नहीं जो ख्वाब में उतना हमें मिला लिरिक्स


एक दिन मेरी ये जिंदगी,
तेरे दर पे मुड़ गई,
टूटी हुई थी ख्वाहिशे,
एक पल में जुड़ गई,
पहली ही हाजरी का,
इतना दिया सिला,
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला,
सोचा नही जो ख्वाब में।।

सोचा नहीं जो ख्वाब में उतना हमें मिला लिरिक्स


सेवा में जबसे आपने,
मुझको लगा लिया,
तेरी कृपा का हर घडी,
एहसास है किया,
मुझे जिंदगी से अब प्रभु,
रहा ना कोई गिला,
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला,
सोचा नही जो ख्वाब में।।


आई जो मुश्किलें कभी,
प्रभु दूर हो गई,
गुमनाम सी ये जिंदगी,
मशहूर हो गई,
मुश्किल भरी डगर में भी,
विश्वास ना हिला,
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला,
सोचा नही जो ख्वाब में।।


तेरे प्रेमियों में बस प्रभु,
मेरा भी नाम हो,
चरणों में आपके प्रभु,
जीवन की शाम हो,
रोमी’ को अपनी गोद में,
लेना प्रभु सुला,
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला,
सोचा नही जो ख्वाब में।।

सोचा नहीं जो ख्वाब में उतना हमें मिला लिरिक्स


सोचा नहीं जो ख्वाब में,
उतना हमें मिला,
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला,
सोचा नही था ख्वाब में।।

सोचा नहीं जो ख्वाब में उतना हमें मिला लिरिक्स



हनुमान जी के प्रसिद्ध भजनो के लिरिक्स भी पढ़ सकते है

हनुमान जी के भजन लिरिक्स | Hanuman Ji ke Bhajan Lyrics



श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –



Follow us on Facebook – Khatu Shyam Bhajan

Follow us on Telegram – Khatu Shyam Bhajan