मेरी बिच भंवर में है मेरी नैया कन्हैया पार करो लिरिक्स

मेरी बिच भंवर में है, मेरी नैया कन्हैया पार करो।।
मेरी बिच भंवर में है मेरी नैया कन्हैया पार करो लिरिक्स

है भारी तूफ़ान डगर में,
और किनारा दूर,
काले काले बादल सर पे,
छायें हैं मजबूर,
मेरी बिच भंवर में है,
मेरी नैया कन्हैया पार करो।।

तुम ही प्रभु दुखीयों के साथी,
आओ तुम्हें पुकारे,
दीनों के हितकारी माधव,
तन मन तुम पे वारें,
मेरी बिच भंवर में है,
मेरी नैया कन्हैया पार करो।।

तुमने मुखड़ा मोड़ लिया क्यों,
हे घनश्याम बता दो,
नदी किनारे चातक प्यासा,
बैठा प्यास बुझा दो,
मेरी बिच भंवर में है,
मेरी नैया कन्हैया पार करो।।
मेरी बिच भंवर में है मेरी नैया कन्हैया पार करो लिरिक्स


डगमग डोले जीवन नैया,
हो गई नाव पुरानी,
‘शिव’ चरणों में आय सुनाई,
अपनी करुण कहानी,
मेरी बिच भंवर में है,
मेरी नैया कन्हैया पार करो।।

मेरी बिच भंवर में है,
मेरी नैया कन्हैया पार करो।।
मेरी बिच भंवर में है मेरी नैया कन्हैया पार करो लिरिक्स
meri bich bhavar me hai meri naiya kanhaiya par karo bhajan lyrics


श्याम बाबा के अन्य प्रसिद्ध भजन आप यहाँ देख सकते है



बालाजी के और प्रसिद्ध भजन जरूर सुने –